Last Updated:April 25, 2025, 05:48 IST
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 29 अप्रैल तक और पूर्वी और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक लू चलने की भविष्यवाणी की है. मगर अगले 24 घंटे में बिहार-बंगाल और ओ...और पढ़ें

12 राज्यों में हीट वेव अलर्ट.
हाइलाइट्स
12 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की गई है.बिहार, बंगाल, ओडिशा में बारिश की संभावना है.दिल्ली में 27 अप्रैल तक तापमान 40-42 डिग्री रहेगा.Weather Update: भीषण गर्मी का आलम यह है कि आसमान से चिलचिलाती धूप इंसान के शरीर से पानी सोख ले. उत्तर पश्चिम, उत्तरी और पूर्वी भारत के राज्यों में पारा 40 डिग्री को लगभग पार ही कर चुका है. धूप आसमान से मौत बनकर बरस रही है. रात में बिना कूलर और एसी के सोना मुश्किल हो गया है. शुक्र है कि पूर्वोत्तर भारत में फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग में अनुमान लगाया है कि अगले तीन से चार दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इधर मौसम विभाग ने कम से कम 12 राज्यों, देश की राजधानी दिल्ली भी, में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग में बताया कि मध्य प्रदेश में, खास करके पश्चिमी हिस्से में 30 अप्रैल तक और पूर्वी हिस्से में 27 अप्रैल तक डीट वेव यानी लू चलने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में भी 30 अप्रैल तक हिट वेव की चेतावनी जारी की गई. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड में 26 तक, तो पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में 29 तक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में आज यानी 25 अप्रैल तक की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और मध्य आंध्र प्रदेश में 26 अप्रैल तक तो गुजरात में 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा.
पारा 40 के पार
मौसम विभाग ने बताया देश की राजधानी दिल्ली में 27 अप्रैल तक हिट वेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को देश की राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41-43 डिग्री सेल्सियस और 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया जा सकता है.
येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग में भीषण गर्मी को देखते हुए कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि उड़ीसा के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य रांची मेट्रोलॉजिकल केंद्र ने बताया कि राज्य में 27 अप्रैल के आसपास मूसलाधार बारिश की संभावना है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन
तपती लू के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के ऊपर पिछले एक हफ्ते से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है जो एक ट्रफ के रूप में झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण के राज्यों तक जाएगी. इसकी वजह से इन राज्यों में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ देर रात तक बारिश होने की संभावना है.
बारिश का दौर
मौसम विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल से बंगाल, उत्तर-पूर्वी झारखंड और दक्षिणी बिहार में आंधी तूफान की शुरुआत होगी और 28 अप्रैल तक जारी रहेगी. वहीं, 29 अप्रैल से उड़ीसा और 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में आंधी तूफान का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में उत्तर भारत के राज्य में हल्की से मध्यम और कर चमक के साथ मौसमी गतिविधियां होंगी. लोगों को इससे अलर्ट किया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 05:47 IST