पहलगाम अटैकः मीट की दुकानों में तोड़फोड़, सामान बाहर फेंका, 2 शॉप बंद करवाई

5 hours ago

Last Updated:April 25, 2025, 11:38 IST

Pahalgam Attack Ambala Protest: हरियाणा के अंबाला में पहलगाम हमले के विरोध में कुछ दुकानों को निशाना बनाया गया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली है.

पहलगाम अटैकः मीट की दुकानों में तोड़फोड़, सामान बाहर फेंका, 2 शॉप बंद करवाई

गुरुवार को अंबाला में पाकिस्तान का पुतला फूंकने के साथ-साथ लोगों ने रेष मार्च भी निकाला.

अंबाला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. हरियाणा के अंबाला में भी हिन्दू संगठनों ने पुतले फूंके और रोष मार्च निकाले. हालांकि, इस दौरान गुरुवार को अंबाला शहर और कैंट में मीट की दुकानों में तोड़फोड़ की की गई. इससे पहले, बुधवार को तीन बिरयानी की दुकानों को भी निशाना बनाया गया था.

गुरुवार को अंबाला में पाकिस्तान का पुतला फूंकने के साथ-साथ लोगों ने रेष मार्च भी निकाला.इस दौरान हिंदु संगठनों के कुछ लोगों ने पांच-छह दुकानों में तोड़फोड़ कराते हुए मारपीट भी की और दुकानों का सामान तक बाहर फेंक दिया. इतना ही नहीं छावनी में निकाल्सन रोड और राय मार्केट में दो दुकानों को बंद भी करवाया और इससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई. लिहाजा तक पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. गौरतलब है कि इस दौरान दुकान में काम कर रहे युवक से मारपीट भी की गई और उसके सिर पर चोट लगी थी.

दुकान में तोड़फोड़ के बाद युवक के सिर में लगी चोट.

हालांकि, अंबाला में स्थिति सामान्य है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है. – SHO सदर कैंट अजायब सिंह ने बताया कि घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और प्रदर्शनकारियों को तोड़-फोड़ नहीं करने दी गई थी. उन्होंने कहा कि कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं लेकिन सब ठीक है. उन्होंने कहा कि बलदेव नगर में एक ही जगह ऐसी घटना सामने आई थी.

पुलिस ने मौके पर हालात को काबू किया.

जूस की रेहड़ी पर तोड़फोड़

जूस चलाने वाली रेहड़ी के मालिक महमूद ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ. कुछ लोग आए थे और तोड़फोड़ की.उन्होंने कहा कि डर के मारे उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी है.गौरतलब है कि कुछ प्रदर्शनकारी इस दौरान पुलिस से भी उलझते हुए नजर आए.

First Published :

April 25, 2025, 10:58 IST

homeharyana

पहलगाम अटैकः मीट की दुकानों में तोड़फोड़, सामान बाहर फेंका, 2 शॉप बंद करवाई

Read Full Article at Source