Last Updated:April 25, 2025, 16:09 IST
NEET UG 2025 Exam: अगर आप भी इस साल नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या तैयारी में लगे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. नीट यूजी में अच्छा स्कोर करने की चाहत रखते हैं, तो नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखें.

NEET UG 2025 की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना है, तो दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
NEET UG 2025 Exam: हर साल 20 लाख से अधिक उम्मीदवार नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होते हैं और इस कंपीटेटिव माहौल में हाई स्कोर प्राप्त करने के लिए सही रणनीति और मानसिकता की जरुरत होती है. अगर आप भी नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और इस परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
हाई प्रायोरिटी वाले विषयों पर करें फोकस
कुछ विषय हमेशा NEET में अधिक महत्वपूर्ण होते हैं. आपके रिवीजन को इस प्रकार प्राथमिकता दें.
बायोलॉजी (360 अंक): जेनेटिक, ह्यूमन फिजियोलॉजी, इकोलॉजी
केमेस्ट्री (180 अंक): ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड
फिजिक्स (180 अंक): मैकेनिक्स, मॉडर्न फिजिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स
समझदारी से करें रिवीजन
NEET के 80-85% प्रश्न NCERT के आधार पर होते हैं. इसलिए, आपके रिवीजन का 90% हिस्सा NCERT की पुस्तकें, डायग्राम और फार्मूला पर केंद्रित होना चाहिए.
वास्तविक परीक्षा के माहौल में करें प्रैक्टिस
जिन छात्रों ने परीक्षा से पहले कम से कम 10 मॉक टेस्ट किए हैं, उनका प्रदर्शन 15-20% बेहतर रहा है. इसलिए, आपको मॉक टेस्ट के दौरान वास्तविक परीक्षा की स्थितियों को फॉलो करना चाहिए.
टाइम मैनेजमेंट में हासिल करें एफिशिएंसी
NEET में 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 180 प्रश्न हल करना जरूरी होता है. इसलिए टाइम का सही वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बायोलॉजी (90 प्रश्न) – 50 मिनट
केमेस्ट्री (50 प्रश्न) – 40 मिनट
फिजिक्स (50 प्रश्न) – 50 मिनट
रिवीजन – 60 मिनट
अपने सबसे मजबूत विषय से शुरुआत करें और कठिन प्रश्नों को बाद के लिए छोड़ दें ताकि आप समय पर अपनी स्पीड बनाए रख सकें.
मानसिक शांति बनाए रखें और सकारात्मक सोच रखें
पिछले वर्षों के टॉपर्स के डेटा से यह साबित हुआ है कि मानसिक शांति बनाए रखने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इसलिए तनावमुक्त रहने के लिए ध्यान और गहरी साँस लें. इसके लिए सकारात्मक विचारों को अपनाएं. अन्य छात्रों के साथ नकारात्मक तुलना से बचें.
पर्याप्त नींद और सही आहार लें
जब आपका मस्तिष्क अच्छी तरह से आराम करता है, तो वह 30% अधिक जानकारी को बनाए रख सकता है. इसलिए, कम से कम 6-7 घंटे की नींद लें और हल्का, पोषक आहार खाएं. मस्तिष्क को ऊर्जा देने वाले नट्स, केले और डार्क चॉकलेट का सेवन करें. हाइड्रेटेड रहें, लेकिन अत्यधिक कैफीन से बचें, क्योंकि यह चिंता को बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें…
फौजी परिवार की गौरवगाथा, बेटी ने AFMC में चमकाया नाम, बनी फ्लाइंग ऑफिसर
First Published :
April 25, 2025, 16:09 IST