इस्लामी आतंकवादी हमला... US की तुलसी ने दो टूक कहा- हम PM मोदी के साथ

7 hours ago

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम की बैसरन घाटी में दो दर्जन से ज्‍यादा निहत्‍थे पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की धरती से साफ शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि आतंकवादियों और उनके हिमायतियों को इस हमले का परिणाम भुगतना होगा. इन सबके बीच पाकिस्‍तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर फायर‍िंग की गई, जिसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं, बांडीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. इसके अलावा पहलगाम हमले के संदिग्‍ध आतंकवादियों के खिलाफ एक्‍शन शुरू कर दिया गया है. कुख्‍यात आतंकवादी आदिल शेख के घर बुलडोजर चलाया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान होने वाले औपचारिक प्रदर्शन का पैमाना कम करने का फैसला लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह में भारतीय गार्ड कमांडर और पाकिस्तानी गार्ड कमांडर के बीच प्रतीकात्मक हाथ मिलाने की परंपरा बंद की जाएगी. इसके अलावा समारोह के दौरान गेट भी बंद रहेंगे. बीएसएफ ने कहा कि यह कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गंभीर चिंता को दर्शाता है और यह पुष्टि करता है कि शांति और उकसावा साथ-साथ नहीं चल सकते.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर का दौरा करेंगे. कांग्रेस सांसद द्वारा अमेरिका की आधिकारिक यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौटने के बाद यह दौरा तय किया गया है. इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श करने और हमले का जवाब तैयार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े जवाबी कदम उठाए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता. भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इसके अलावा भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत दिए जाने वाले सभी वीजा को रद्द करने का फैसला किया है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस दिल्‍ली में निकालने जा रही कैं‍डल मार्च, पुलिस ने नहीं दी है इजाजत

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी का कैंडल लाइट मार्च शुरू होने जा रहा है. कांग्रेस के मार्च को पुलिस की इजाजत नहीं है. 24 अकबर रोड को पुलिस ने बैरीकेड लगाकर घेरा. कार्यकर्ता अंदर हैं. राहुल गांधी का इंतजार हो रहा है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: हम भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं... पहलगाम आतंकी हमले पर बोलीं अमेरिका की इंटेलीजेंस डायरेक्‍टर तुलसी गबार्ड

पहलगाम हमला लाइव: अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी  की ओर से बड़ा बयान तुलसी गबार्ड ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं.

Pahalgam News LIVE: पहलगाम हमले पर अमेरिका का बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका की खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम इस भयानक इस्लामिक आतंकी हमले के बाद भारत के साथ खड़े हैं. 26 हिंदुओं को टारगेट कर मार देना बर्बरता की हद है.’ गब्बार्ड ने पीएम नरेंद्र मोदी और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. साथ ही साफ कहा, ‘भारत जिन आतंकियों को खोज रहा है, अमेरिका उसका समर्थन करता है.’ अमेरिका की इस खुली बैकिंग से पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ेगा.’

Pahalgam Terror Attack LIVE: ये राष्ट्र पर हमला... गांधी परविार पर बरसे वीएचपी नेता विनोद बंसाल

पहलगाम हमला लाइव: वीएचपी नेता विनोद बंसल ने पहलगाम हमले पर कहा कि ये राष्ट्र पर हमला है. मुसलमान ने मारा और खतना चेक करके मारा. जिस तरह से खरगे हो राहुल हो और भी बहुत सारे कीड़े अब बाहर आने लगे हैं. इन्ही के पार्टी के कुकर्म है कि शिमला समझौता के समय में पीओके ले लेना चाहिए था. उस समय तो हमारी सेना लाहौर तक घुस गयी थी. ये लोग बोलेंगे यहाँ पर और ताली बजेगी पकिस्तान में. भारत के दुश्मन भारत के अंदर ही हैं. भागवत जी ने सही बोला है. राहुल गांधी को आज सर्वोच्च न्यालय ने आईना दिखा दिया. ये विदेश में जाकर देश विरोधी बाते करते हैं

भारत के अल्‍टीमेटम के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर भगदड़, तेजी से स्‍वदेश लौट रहे देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर भगदड़ का माहौल है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों वीज़ा समाप्त होने से पहले अपने देश लौटना चाहते हैं। इस बीच, भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है। जो लोग पहले से ही पाकिस्तान में हैं, उनसे जल्द से जल्द वापस लौटने का आग्रह किया जा रहा है।

आज:
पाकिस्‍तान से आगमन: भारतीय 286
भारत से प्रस्थान: पाकिस्तानी 110

अब तक कुल:
आगमन:
भारतीय 416
प्रस्थान: पाकिस्तानी 137

Pahalgam Terror Attack LIVE: सिंधु जल समझौता पक्षपातपूर्ण था.. जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने केंद्र पर साधा निशाना

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आज घाटी में दिए एक बयान के दौरान कहा कि सिंधु जल समझौता एक पक्षपातपूर्ण एग्रीमेंट था. सीधे तौर पर उनका इशारा कांग्रेस के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की तरफ था. आज पर्यटन और व्यापार के स्‍टेकहोल्‍डर्स से मुलाकात के दौरान उन्‍होंने ये टिप्‍पणी की. उन्‍होंने कहा कि मैं आकर हमलों की निंदा करना चाहता था. हम न तो इसके साथ थे और न हैं और न रहेंगे. अफसोस है कि ऐसा हुआ. आगे ऐसा न हो मैंने सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं.

Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्‍तान का पानी रोकने की भारत ने कर ली पूरी तैयारी, अमित शाह के घर पहुंचे जल शक्ति मंत्री, विदेश मंत्री भी मौजूद

पहलगाम हमला लाइव: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल पहुंच गए हैं. जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी भी अमित शाह के आवास पर मौजूद हैं. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर भी गृह मंत्री के घर पर पहुंचे हुए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान का पानी रोकने को लेकर स्‍पेशल बैठक चल रही है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्‍मीर के हर जिले के एसएसपी को खास निर्देश, ज्‍यादा दिन नहीं बच पाएंगे पहलगाम हमले के आतंकी!

पहलगाम हमला लाइव: जम्‍मू-कश्‍मीर के हर जिले के एसएसपी को संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाने का काम सौंपा गया है. कश्मीर के सभी 10 जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा. संयुक्त सुरक्षा बल घर-घर और ऊंचाई वाले इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. पहलगाम हमले के आतंकी ज्‍यादा दिन नहीं बच पाएंगे.

Pahalgam Terror Attack LIVE: बीएसएफ के डीजी ने गृह सचिव से की मुलाकात, पाकिस्‍तान के गिरफ्त में मौजूद जवान को लेकर हुई चर्चा

पहलगाम हमला लाइव: डीजी बीएसएफ ने कुछ देर पहले केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद डीजी बीएसएफ गृह मंत्रालय से निकले. माना जा रहा है इस बैठक के दौरान बीएसएफ का जो जवान भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान सेना की गिरफ्त में है उसे मुद्दे पर बातचीत हुई है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी अल्ताफ लाली का भाई तारिक लाली भी है आतंकी

पहलगाम हमला लाइव: आज बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया. उसका भाई तारिक लाली भी एक आतंकी है. वो कई सालों से जेल में हैं कैद है. अल्ताफ लाली का भाई तारिक लाली 21 साल से कई आतंकी घटनाओं में शामिल हैं. तारिक लाली ने कश्मीर के कई स्थानीय नौजवानों को बनाया था OGW यानी ओवर ग्राउंड वर्कर. वो जेल में रहकर भी कई हमलों का प्लान बनाता रहा हैं. तारिक लाली ने कई पाकिस्तानी आतंकियों को दी थी कश्मीर में पनाह और हर जरूरत की चीजें भी कारवाई थी मुहैया.

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम को मिलाया फोन, क्‍या हुई बात?

पहलगाम हमला लाइव: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्‍मीर के चप्‍पे-चप्‍पे में सेना कर रही आतंकियों की तलाश, जंगल से खोजकर निकलाने की तैयारी में सुरक्षा बल

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के लिए दक्षिण कश्मीर, मध्य और उत्तरी कश्मीर के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों और ओजीडब्ल्यू का पता लगाने के लिए अनंतनाग, त्राल, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम, कुपवाड़ा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत के गुस्‍से से डरा पाकिस्‍तान, उठाया यह कदम

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान आर्मी से लेकर सरकार तक में दहशत का आलम है. पड़ोसी देश भारत के गुस्‍से से इस कदर डरा हुआ है कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर 13 चेनाब रेंजर्स को तैनात कर दिया गया है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: कांग्रेस नेता की बड़ी डिमांड

पहलगाम हमला लाइव: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘इन आतंकियों ने सभी नागरिकों को बहुत पीड़ा दी है. इसका बदला लिया जाना चाहिए और सुरक्षा बलों को खुली छूट दी जानी चाहिए. सर्वदलीय बैठक हुई. कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में हम उनके साथ हैं. कुछ चिंताएं भी हैं. सीआरपीएफ क्यों नहीं तैनात की गई और प्रतिक्रिया समय इतना अधिक क्यों था? हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.’

Pahalgam Terror Attack LIVE: दुनिया से गुहार लगा रहा पाकिस्‍तान

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले के बाद भारत का रुख भांप पाकिस्‍तान में बेचैनी बढ़ गई है. पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ को अब विश्‍व बिरादरी की याद आई है. स्‍काई न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मौजूद विवाद का बातचीत के जरिये हल निकाल लिया जाएगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि कश्मीर में गोलीबारी को लेकर विवाद उनके देश और भारत के बीच ‘पूरी तरह से युद्ध’ का कारण बन सकता है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दुनिया को दोनों देशों के बीच पूर्ण पैमाने पर संघर्ष की संभावना के बारे में ‘चिंतित’ होना चाहिए, क्योंकि दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. उन्होंने उम्‍मीद जताई कि विवाद को बातचीत के ज़रिए सुलझाया जा सकता है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: सीमापार हड़कंप, आतंकियों से खाली कराया गया लॉन्‍च पैड

पहलगाम हमला लाइव: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पहलगाम हमले के बाद सीमापार पाकिस्‍तान के इलाकों में खलबली मची हुई है. आतंकवादियों से लेकर आर्मी तक में हड़कंप की स्थिति है. जानकारी के अनुसार, लॉन्‍च पैड के साथ-साथ जैश के मुख्य ट्रेनिंग कैम्प और हेडक्वाटर्स भी ख़ाली कराया गया है. जैश-ए-मोहम्‍मद के बहावलपुर के मुख्यालय को भी ख़ाली कराया गया है. 24 घंटे के अंदर मुख्‍यायल की कई इमारतें खाली की गई हैं. जैश के कमांडर्स को भी अलग-अलग सेफ हाउस भेजा गया है. खैबर पख्तूनख्‍वा और पीओके से भी ख़ाली किए गए ट्रेनिंग कैम्प.

Pahalgam Terror Attack LIVE: बांदीपोरा में एक आतंकवादी ढेर

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में नरसंहार के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है. बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ लगातार जारी है. इस बीच, एनकाउंटर में आतंकवादियों का एक सहयोगी मारा गया है. वहीं, एलओसी पर इंडियन आर्मी ने अपना अभियान तेज कर दिया है.

Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्‍तान ने मानी आतंकियों को पनाह देने की बात

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार के बाद पाकिस्‍तान से पूरी दुनिया सवाल पूछ रही है. एक ब्रिटिश पत्रकार के सवाल के जवाब में पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने आतंकवादियों को पालने-पोसने की बात स्‍वीकार कर ली है. उनसे पूछा गया कि आप (आसिफ) मानते हैं कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फाइनेंस करने का एक लंबा इतिहास रहा है. इसपर ख्‍वाजा आसिफ ने कहा, ‘हम तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं.’

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के 3 दरिंदों का चल गया पता, निपटाने में जुटे जवान

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में निहत्‍थे पर्यटकों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारने वाले तीन आतंकवादियों का पता चल गया है. जानकारी के अनुसार, इन आतंकवादियों को उधमपुर के बसंतगढ़ में सर्च ऑपरेशन में तेजी आई है. तीन आतंकियों को ड्रोन में देखा गया है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन्‍हें निपटाने के लिए कमर कस ली है. अब ये आतंकी मरने तक जंगलों से बाहर नहीं आ सकेंगे.

Pahalgam Terror Attack LIVE: आर्मी चीफ पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे श्रीनगर

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबल एक्टिव हो गए हैं. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वे घाटी में सुरक्षा की समीक्षा करने के साथ ही आतंकवादियों और उनके गढ़ को तबाह करने की रणनीति भी बनाएंगे. इस दौरान आर्मी जनरल टॉप कमांडर्स के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

Read Full Article at Source