Last Updated:April 25, 2025, 14:49 IST
Pakistan Army News: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में जमकर कोहराम मचाया. 26 पर्यटकों की हत्या के बाद अब पड़ोसी देश की आर्मी को भारत के रिस्पांस का डर सताने लगा है.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की ओर से अल्टीमेटम जारी किया गया था, जिसके बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, आर्मी ने उठाया बड़ा कदमपाकिस्तान आर्मी ने बॉर्डर पर स्पेशल यूनिट को किया तैनात, मची है खलबलीभारत के गुस्से से पाकिस्तान आर्मी से लेकर सरकार तक में मचा है कोहरामनई दिल्ली. पहलगाम में दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. हर तरफ से बदला लेने की आवाज उठ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से दिए गए भाषण में सख्त कदम उठाने के संकेत भी दे दिए. इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पीओके में कुंडली मारे बैठे आतंकवादियों में भागमभाग की स्थिति है. पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स आतंकवादियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटी है. दूसरी तरफ, इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से स्पेशल यूनिट को तैनात किय गया है, ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके. दिलचस्प है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक क बाद पाकिस्तान भारत के गुस्से से इस कदर डरा हुआ है कि वह अपने जवानों को पहले ही बचने और भागने की ट्रेनिंग दे रहा है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी की यह पोल खुली है.
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के क्रॉस बॉर्डर रेड या सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को पहले से ही खास ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी. पाकिस्तानी जवानों को स्पेशल फोर्स SSG ने ट्रेनिंग दी थी. यह ट्रेनिंग थी QRT यानी क्विक रेस्पॉंस टीम की. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई अटैक होता है तो कैसे और जल्द से जल्द उसे काउंटर करने के लिए खुद को तैनात किया जाए. इसका उद्देश्य खुद को बचाना भी है. पाकिसतान के जवानों को आतंक की फ़ैक्ट्री यानी कि आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पीओके के मुजफ्फराबाद में दी गई थी. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़, इस अभ्यास में पीओके ख़ास तौर पर LOC के पास तैनात सेना और सुरक्षाबलों के सभी जवानों को शामिल किया गया था. यह ट्रेनिंग मुजफ्फराबाद के अदब याज़िद में हुई थी.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी पर्यटकों का तांता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के उठाए सख्त कदमों के बाद शुक्रवार को कई पाकिस्तानी पर्यटक अटारी-वाघा सीमा से अपने देश जाते देखे गए. अटारी के इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी नागरिकों के पासपोर्ट की सख्ती से जांच कर रहे हैं. पूरी जांच के बाद ही उन्हें अपने वाहनों के साथ सुरक्षा बैरिकेड के पार जाने दिया जा रहा है. अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद अटारी-वाघा सीमा पर कई पाकिस्तानी पर्यटक जुट गए. वे हालात को समझने और मदद पाने की कोशिश कर रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 14:41 IST