'2 KM पर सैनिक, CRPF की गाड़ियां'! कश्मीर से लौटे शख्स ने बताया सुरक्षा का हाल

11 hours ago

Last Updated:April 25, 2025, 13:36 IST

Kashmir Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. गुजरात के पर्यटक वीरेंद्र वासडिया ने बताया कि निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर गोली मारी गई.

'2 KM पर सैनिक, CRPF की गाड़ियां'! कश्मीर से लौटे शख्स ने बताया सुरक्षा का हाल

नवसारी के पर्यटक वीरेंद्र वासडिया का अनुभव.

हाइलाइट्स

कश्मीर में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए.निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर गोली मारी गई.हर 2 किलोमीटर पर सैनिक और CRPF की गाड़ियां.

नवसारी: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई है. इस घटना का पूरे देश में गहरा असर पड़ा है. इस घटना के समय वहां मौजूद पर्यटकों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहां की होटलों ने उन्हें आश्रय दिया. इनमें गुजरात के पर्यटक भी शामिल थे. ऐसे पर्यटक सुरक्षित अपने घर पहुंचे हैं और अपने अनुभव और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. नवसारी के पर्यटक वीरेंद्रभाई वासडिया उस समय कश्मीर में थे और अब सुरक्षित घर लौटकर उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि निर्दोष लोगों को केवल धर्म पूछकर गोली मारी गई। एक नवविवाहित जोड़े का पति भी मारा गया.वीरेंद्रभाई ने कहा कि कश्मीर में लोगों की आजीविका पर्यटन पर निर्भर है और ऐसी घटनाएं दिल को झकझोर देती हैं.

लोगों को निशाना बनाकर गोली मारी गई: वीरेंद्र वासदिया
लोकल 18 से बात करते हुए वीरेंद्रभाई वासदिया ने बताया कि 14 तारीख को हम श्रीनगर पहुंचे थे. 17 और 18 तारीख को हम पहलगाम में थे. कल हम कश्मीर से लौटे हैं. इस घटना के लिए हमें बहुत दुख होता है. बेचारे निर्दोष लोग मारे गए हैं. इन लोगों ने हिंदू लोगों को पूछ-पूछकर निशाना बनाकर गोली मारी है. एक कपल तो शादी करके आया था. उसके पति को मार दिया गया. वहां के लोगों की रोजी-रोटी पर्यटकों के कारण चलती है. इंडस्ट्री आदि इतनी विकसित नहीं है. हमारी आने वाली पीढ़ी क्या करेगी? यह कुछ पता नहीं. यह घटना वास्तव में दुखद है. एक साथ 26 ताबूत रखे हुए थे. यह सीन दिल दहला देने वाला है.

‘मेरा नाम भारत है…’ इतना सुनते ही पत्नी और बेटे के सामने सिर में मार दी गोली

कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “हर दो किलोमीटर पर एक सैनिक खड़ा होता है. शहर में CRPF की गाड़ियां लाइन में चलती रहती हैं. जंगल में सुरक्षा रखते होंगे. बाकी अंदरूनी तौर पर हमें और कुछ देखने को नहीं मिला.”

First Published :

April 25, 2025, 13:36 IST

homenation

'2 KM पर सैनिक, CRPF की गाड़ियां'! कश्मीर से लौटे शख्स ने बताया सुरक्षा का हाल

Read Full Article at Source