Last Updated:April 25, 2025, 13:57 IST
Success Story : कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने एक 21 साल के छात्र को इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने इंटरव्यू में नकल करने में हेल्प के लिए ऐप बनाया था. कॉलेज से निकाले जाने के बाद उनका हौसला बढ़ा और करीब 43 करोड़ र...और पढ़ें

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने ऐप के लिए करोड़ों की फंडिंग जुटाई है.
हाइलाइट्स
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने छात्र को निलंबित किया.छात्र को 45 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली.ऐप ने 70 हजार यूजर्स को आकर्षित किया.नई दिल्ली. अमेजन, मेटा और टिकटॉक जैसी कंपनियों में समर इंटर्नशिप हासिल करने के लिए 21 साल के लड़के इंटरव्यू में नकल करने का प्लान बनाया. इसके लिए एआई टूल तैयार किया, ताकि इंटर्नशिप का इंटरव्यू क्लीयर किया जा सके. इसकी भनक कॉलेज प्रशासन को लगी तो कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने छात्र को सस्पेंड कर दिया. लेकिन, छात्र के बनाए एआई टूल ने ऐसा धमाका किया कि उसे 45 करोड़ की फंडिंग मिल गई, ताकि इस स्टार्टअप को विकसित किया जा सके.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र चुंगिन ली ने इंटरव्यू कोडर नाम से एक एआई टूल विकसित किया. यह अदृश्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मदद करता था, जो तकनीकी इंटरव्यू के दौरान LeetCode का उपयोग करते थे. ली जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, क्योंकि उन्होंने मेटा और अमेजन जैसी कंपनियों को धोखा देने का रास्ता खोज निकाला था. लेकिन, इन कंपनियों ने ली की शिकायत कर दी जिसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया. हालांकि, कॉलेज से निकाले जाने के बाद भी उनका हौसला नहीं डिगा और ‘क्लूली’ बनाकर अपने लिए सपोर्ट जुटाना शुरू कर दिया.
$5 million to change the definition of the word “cheating”https://t.co/rJuDbS1eC5 https://t.co/BMbBnz1fTE
— Roy (@im_roy_lee) April 21, 2025
कैसे काम करता है ऐप
ली ने बताया कि उनके बनाए ऐप की मदद से यूजर इंटरव्यू, परीक्षा और सेल्स कॉल्स के दौरान धोखा दिया जा सकता है. यह ऐप दूसरे यूजर की स्क्रीन पर क्या है, उनकी ऑडियो सुनकर फिर सवालों के जवाब सुझाकर इंटरव्यू देने वाली की मदद करता है. यह सारा काम बिना दूसरी तरफ पकड़ में आए ही हो जाता है. ली का यह ऐप धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो गया और उन्हें बड़ी फंडिंग मिली है.
50 लाख डॉलर की मिली फंडिंग
ली के ऐप को 50 लाख डॉलर (करीब 43 करोड़ रुपये) की फंडिंग भी मिली है. ली ने इस ऐप का नाम कैलकुलेटर चीटिंग दिया है. ली का कहना है कि पूरी दुनिया एआई को इसी नजरिये से देखती है. लिहाजा हम रुकने वाले नहीं है. अभी हमने 53 लाख डॉलर की प्री-सीड फंडिंग जुटाई है और भविष्य में और तेजी से आगे बढ़ेंगे.
अब तक 70 हजार यूजर
ली ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी को एब्स्ट्रैक्ट वेंचर्स और सुसा वेंचर्स का समर्थन प्राप्त है और लॉन्च होने के बाद से लगभग 70 हजार यूजर मिल चुके हैं. यह हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है. ली का कहना है कि एआई युग में ‘चीटिंग’ की अवधारणा पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. अब एआई का उपयोग करना अनिवार्य है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमें अपनाना चाहिए. उन्होंने एक पुरानी पोस्ट में कहा था कि इंटरव्यू कोडर लॉन्च करने के 4 हफ्ते बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.
सभी ने कहा- छोड़ दो
ली ने कहा कि मेरे जीवन में हर किसी ने मुझे छोड़ने के लिए कहा, लेकिन मैंने सभी सलाहों को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ता रहा. मैंने तब से सीखा है कि अगर आप कभी सफल होना चाहते हैं तो आपको बड़े सपने देखने होंगे. उम्मीद है कि यह कुछ लोगों के साथ जुड़ सके. इस मानसिकता ने मुझे क्लूली बनाने के लिए प्रेरित किया, जो इंटरव्यू कोडर का अंतिम रूप है. अब मेरे पास कुछ ऐसा है, जिसे मैं छह महीने पहले बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था. यह सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है जिस पर मैं कभी काम करूंगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 13:57 IST