Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमले पर झूठी खबरें-वीडियो दुनिया को दिखाओ', पाकिस्तानी पत्रकार ने ISI की खोली पोल, पाकिस्तान की साजिश को किया पर्दाफाश

7 hours ago

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर पाकिस्तान की भद्र पिट रही है. जहां एक तरप दुनिया भर के देश इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में एक घटिया साजिश रची जा रही है. जिससे दुनिया को बताया जाया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत ने कराया है. और इसे फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन की तरह साबित कर दिया जाए.

पाकिस्तानी पत्रकार ने ISI की खोली पोल
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एक फेमस पत्रकार वजाहत सईद खान ने खुलासा किया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान में ISI बहुत नीच हरकत पर उतर आई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत का फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन बताने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां फर्जी सवाल सोशल इन्फ्लुएंसर मीडिया और पत्रकारों से झूठी खबरें दिखाने, उनपर वीडियो बनाने को कहा जा रहा है. सईद खान ने अपने ब्लॉग में एक ईमेल और मैसेज दिखाया और बताया कि इस तरह के सवाल और कंटेंट बनाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अपने पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भेज रही हैं.

सईन खान ने बताया कि आईएसआई सवाल लिखकर दे रही है, उसी के आधार पर कंटेंट बनाने के लिए कहा जा रहा है, जैसे;-

नेवी ऑफिसर की डेड बॉडी के करीब खून क्यों नहीं है अगर 26 लोग मारे गए हैं तो फिर उनकी लाशें कहाँ हैं पहलगाम में हमले की टाइमिंग से ही भारतीय मीडिया पाकिस्तान को दोष देना शुरू हो गई वीवीआईपी का दौरा क्यों जम्मू का रद्द कर दिया गया था Indus water treaty को ख़त्म करने की बात पहले से भारत कह रहा था खुद हमला करवा कर उसे इस समझौते से निकलने का बहाना मिल गया

कुछ इसी तरह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी नरेटिव गढ़ने के लिए सोशल मीडिया और व्यक्तिगत तौर पर पत्रकारों को फीड  कर रही है. इससे पता चलता है कि आखिर कैसे खेल आईएसआई खेल रही है, जिससे दुनिया को साफ संदेश जाए कि पहलगाम हमले को भारत ने कराया है. लेकिन उनकी इस गंदी साजिश का पर्दाफाश हो गया है.

Read Full Article at Source