मुंबई में ट्रैफिक का टंटा खत्‍म! 17 मिनट में तय होगा 1 घंटे का सफर

4 hours ago

Last Updated:April 25, 2025, 17:29 IST

Mumbai Water Taxi : मुंबई शहर को जल्‍द ही दूसरा एयरपोर्ट नवी मुंबई के रूप में मिलने वाला है. लेकिन, यह देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां वॉटर टैक्‍सीज चलाई जाएंगी. इससे शहर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा और ...और पढ़ें

मुंबई में ट्रैफिक का टंटा खत्‍म! 17 मिनट में तय होगा 1 घंटे का सफर

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर जल्‍द ही वॉटर टैक्‍सी शुरू की जाएगी.

हाइलाइट्स

मुंबई-नवी मुंबई के बीच वॉटर टैक्सी सेवा शुरू होगी.17 मिनट में तय होगी 1 घंटे की दूरी.वॉटर टैक्सी मई तक शुरू होने की संभावना.

नई दिल्‍ली. नवी मुंबई में बन रहा एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा हवाईअड्डा बनने जा रहा है, जो वॉटर टैक्‍सी की सुविधा उपलब्‍ध कराएगा. इसके जरिये नवी मुंबई से मुंबई के बीच की दूरी महज 17 मिनट में पूरी की जा सकती है. अभी इस दूरी को तय करने में करीब 1 घंटे का समय लग जाता है. माना जा रहा है कि नवी मुंबई हवाई अड्डा जल्‍द ही शुरू हो सकता है और इससे पहले वॉटर टैक्‍सी की सुविधा को विकसित कर लिया जाएगा.

नवी मुंबई से मुंबई तक पहुंचने के लिए अभी 34 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें 1 घंटे से भी ज्‍यादा का समय लग जाता है. अगर जाम मिल गया तो 2 या 3 घंटे भी लग सकते हैं. इसके लिए लोगों को बैंगलोर-मुंबई हाईवे से होकर पंधरपुर रोड और पुणे हाईवे से सतारा, पनवेल होते हुए जाना पड़ता है. बीच में समंदर का एक हिस्‍सा पड़ने की वजह से लोगों को घूमकर मुंबई जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें – इंटरव्‍यू में चीटिंग के लिए बनाया एआई टूल तो कॉलेज ने निकाल दिया, अब मिली 45 करोड़ की फंडिंग

पेरिस-न्‍यूयॉर्क जैसी सुविधा
शहर की ट्रैफिक से हटकर यात्रियों को वॉटर टैक्‍सी उपलब्‍ध कराना मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. नवी मुंबई से मुंबई तक जाने के लिए महज 17 मिनट का समय लगना, इसका सबसे बड़ा पॉजिटिव प्‍वाइंट है. इस तरह की सुविधा न्‍यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहर में पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही है. माना जा रहा है कि मुंबई जैसे भीड़भाड़ वाले शहर के लिए इस तरह की यातायात सुविधा बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है.

वसई से विरार तक 70 मिनट
यह वॉटर टैक्‍सी सिर्फ नवी मुंबई को मुंबई के किनारे से ही नहीं जोड़ेगी, बल्कि समुद्र के रास्‍ते यह मुंबई के कई अन्‍य शहरों को भी जोड़ने का काम करेगा. वसई-विरार से कल्‍याण-डोम्बिवली तक के इलाकों से वॉटर टैक्‍सी के जरिये नवी मुंबई एयरपोर्ट तक महज 70 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पिछले दिनों कहा था कि मुंबई को 10 हजार वॉटर टैक्‍सी की जरूरत होगी.

कब से शुरू होगी सुविधा
माना जा रहा है क‍ि नवी मंबई एयरपोर्ट पर वॉटर टैक्‍सी सुविधा मई तक शुरू हो जाएगी. इस सुविधा के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली वॉटर टैक्‍सी को फाइबर-प्‍लास्टिक से बनाया गया है. यह मैटेरियल न सिर्फ हल्‍का और मजबूत होता है, बल्कि यह काफी टिकाऊ होने के साथ सस्‍ता भी पड़ता है. यह मैटेरियल पानी में चलने के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है और हल्‍का होने की वजह से तेज गति से भी चल सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 25, 2025, 17:29 IST

homebusiness

मुंबई में ट्रैफिक का टंटा खत्‍म! 17 मिनट में तय होगा 1 घंटे का सफर

Read Full Article at Source