असदुद्दीन ओवैसी को अमित शाह ने किया कॉल- कहां हैं आप? जल्‍दी आइये, जवाब मिला..

5 hours ago

Last Updated:April 25, 2025, 11:49 IST

Amit Shah call to Asaduddin Owaisi : अमित शाह की तरफ से कॉल किए जाने की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने दी. मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने पूरी डिटेल में इस बारे में बताया... चलिए जानते हैं...

असदुद्दीन ओवैसी को अमित शाह ने किया कॉल- कहां हैं आप? जल्‍दी आइये, जवाब मिला..

अमित शाह ने असदुद्दीन ओवेसी को फोन किया...

नई दिल्‍ली : पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत के एक्‍शन और गर्म रुख से सरगर्मी तेज है और पाकिस्‍तान (India Pakistan Tension) भी इससे चिंतित है. पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि कहीं भारत उसके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई ना कर दे. पहले भारत की तरफ से पांच प्रतिबंध लगाकर डिप्‍लोमेटिक कार्रवाई की गई, जिसमें सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) भी शामिल है. इससे पड़ोसी मुल्‍क में काफी चिंता का माहौल है. वहीं, अब पाकिस्‍तान की ओर से शिमला समझौता (Shimla Agreement) से बाहर निकलने की बात कह दी गई है. उधर, अमित शाह की तरफ से इससे पहले एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (Amit Shah Call to Asaduddin Owaisi) को किया गया कॉल चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें गृह मंत्री ने उन्‍हें फोन कर फौरन दिल्‍ली आने के लिए कह दिया था. आखिर मामला क्‍या था, चलिए जानते हैं…

दरअसल, पहलगाम आतंकवादी हमले पर केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को सर्वदलीय बैठक द्वारा बुलाई गई. इसमें पहले छोटे दलों को आमंत्रित नहीं किया गया. केंद्र सरकार की ओर से होने वाली इस बैठक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी जानी थी और उनकी भी राय सुनी जानी थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को इस बैठक में नेताओं को जानकारी देनी थी.

पहले इस बैठक में न्‍योता ना मिलने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नाराज हो उठे. उन्‍होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि संसद सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम मुद्दे पर होने जा रही सर्वदलीय बैठक में बुलाया जाए. इसके बाद उन्‍हें बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें गृह मंत्रालय से निमंत्रण मिला.

इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद दी. मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘ये मसला बड़ा अहम है. राष्‍ट्रीय हित का मामला है, क्‍योंकि ऑल पार्टी मीटिंग होने जा रही है. इसमें सभी पार्टियों को बुलाया जाए, मैंने ये कहा था.’

उन्‍होंने आगे बताया कि ‘इसी दौरान जब मैं आपसे बात कर रहा था तो होम मिनिस्‍टर अमित शाह मुझसे कॉल कर मुझसे बात की और उन्‍होंने पूछा कि कहां हैं आप? मैंने कहा कि सर मैं हैदराबाद में हूं तो उन्‍होंने फौरन कहा कि आइये आप.. देर होगी, लेकिन आइये. अभी अगर टिकट मिलेगा, तो उसकी कोशिश की जा रही है. मैं वहां पहुंचूंगा और अपनी बात को रखूंगा.’

इसके बाद वह बैठक में शामिल हुए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि विपक्ष ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है. सभी दलों ने (पहलगाम हमले की) एक स्वर में निंदा की. विपक्ष ने सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए समर्थन दिया.”

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 25, 2025, 11:49 IST

homenation

असदुद्दीन ओवैसी को अमित शाह ने किया कॉल- कहां हैं आप? जल्‍दी आइये, जवाब मिला..

Read Full Article at Source