Last Updated:March 03, 2025, 16:39 IST
Electric cycle: सोलापुर के 12 वर्षीय अब्दुल्ला इमरान मंगलगिरी ने महज 9 हजार रुपये में सौर साइकिल बनाई, जो सौर ऊर्जा और बैटरी से चलती है.

12 साल के लड़के ने बनाई ई-साइकल
सोलापुर: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं और सस्ते विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अब सौर ऊर्जा भी एक नए विकल्प के रूप में सामने आ रही है. इस दिशा में एक अनोखा प्रयास किया है सोलापुर के 12 वर्षीय अब्दुल्ला इमरान मंगलगिरी ने, जिन्होंने महज 9 हजार रुपये में एक सौर साइकिल तैयार की है. यह साइकिल सौर ऊर्जा और बैटरी दोनों से चल सकती है, और जब बैटरी खत्म हो जाए तो इसे पैडल से भी चलाया जा सकता है.
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा
अब्दुल्ला इमरान मंगलगिरी सोलापुर के पंगल स्कूल में पढ़ते हैं और उन्हें नए-नए प्रयोग करना पसंद है. मदीना स्क्वायर में रहने वाले अब्दुल्ला ने पुरानी साइकिल और कुछ पुराने उपकरणों का इस्तेमाल करके यह खास सौर साइकिल बनाई. इसे तैयार करने में उन्हें करीब 6 महीने लगे और कुल लागत 9 हजार रुपये आई. उनके इस अनोखे आविष्कार की हर जगह चर्चा हो रही है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सौर साइकिल के बेहतरीन फीचर्स
इस ई-साइकिल की बैटरी को साइकिल के हैंडल पर लगे सौर पैनल के माध्यम से चार्ज किया जाता है. इसके अलावा, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉक सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग, वॉयस कंट्रोल और नेविगेशन जैसे आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. यह साइकिल बैटरी से 25 किलोमीटर तक और सौर ऊर्जा से पूरे दिन चल सकती है.
चार्जिंग की अनोखी व्यवस्था
साइकिल की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए इसे 5 से 6 घंटे तक धूप में रखना होता है. इसके बाद यह बिना किसी परेशानी के चलती है. खास बात यह है कि यदि धूप न मिले, तो इसे इलेक्ट्रिक सॉकेट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है.
Location :
Solapur,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 16:39 IST