13 दिन से अंतिम संस्कार के लिए तरस रहा है अनिता का शव, जानें क्या है वजह

1 week ago
अनिता चौधरी मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पकड़ा जा चुका है.अनिता चौधरी मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पकड़ा जा चुका है.

जोधपुर. जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस को आज 13 दिन बीत चुके हैं. केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन फिर भी अभी तक अनिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. उसका शव छह टुकड़ों में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. परिजन अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़े हुए हैं. वे अभी भी धरने पर बैठे हैं. परिजनों की मांग है कि केस की सीबीआई जांच करवाए जाए. हत्या की पूरी कहानी का खुलासा किया जाए. केस में नामजद किए गए तैयब अंसारी को गिरफ्तार किया जाए.

अनिता चौधरी की हत्या के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए तरस रहा है. इस मामले में उसके परिजन भगत की कोठी क्षेत्र में स्थित तेजा मंदिर में लागतार धरना दे रहे थे. लेकिन किन्ही कारणों के चलते धरना स्थल को बदलकर कुड़ी क्षेत्र में स्थित तेजा मंदिर में शिफ्ट किया गया है. परिजन इस बात को कतई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी. उनका कहना है कि हत्या के पीछे कहानी कुछ ओर है. परिजन अपनी मांगों पर अड़े है. ऐसे में वे शव का पोस्टमार्टम और उसे उठाने की सहमति नहीं दे रहे हैं.

ये है अनिता के परिजनों की मांगें
परिजन इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने, केस में नामजद आरोपी तैयब अंसारी की गिरफ्तारी, परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही केस की जांच से संबंधित तमाम पुलिस अधिकारियों एसपी, एसीपी और थानाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हैं.

मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के बाद भी हाथ खाली
पुलिस इस केस के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई सेंट्रल इलाके से बीते 8 नवंबर को गिरफ्तार कर जोधपुर लाई थी. 9 नवंबर को उसे न्यायिक अधिकारी के निवास पर पेश किया गया था. पुलिस की ओर से न्यायिक अधिकारी से गुलामुद्दीन का 10 दिन का रिमांड मांगा गया था. लेकिन उसे 7 दिन का ही रिमांड मिला. उससे पूछताछ की जा रही है.

25 बरसों से लगातार आयकर रिटर्न भर रही थी अनिता
परिजनों ने धरना स्थल बदलने से पहले प्रेस वार्ता कर बताया की अनिता की ओर से बीते 25 बरसों से लगातार आयकर रिटर्न भरा जा रहा था. परिजनों ने इस मामले में पहले जमीन और पैसे के विवाद के लिए हत्या होने का अंदेशा जताया था. अब उनका कहना है कि कहानी कुछ और है. उसकी पूरी जांच की जाए. इसके अलावा अनिता की सहेली सुनीता उर्फ सुमन और अनिता के पति की बातचीत का ऑडियो सामने आया था. उसमें सुनीता और अनिता के पति की ओर से तैयब अंसारी पर हत्या करने का अंदेशा जताया गया था.

Tags: Big news, Crime News, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 11, 2024, 11:03 IST

Read Full Article at Source