14 साल के बेटे ने आधी रात को पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला डाला

1 month ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 19, 2025, 11:18 IST

Haryana Faridabad Murder: हरियाणा के फरीदाबाद में 14 वर्षीय बेटे ने चोरी पर डांटने पर पिता आलम अंसारी को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और जांच जारी है.

14 साल के बेटे ने आधी रात को पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला डाला

हरियाणा में सनसनीखेज वारदात.

हाइलाइट्स

14 वर्षीय बेटे ने पिता को जिंदा जलाया.पिता ने चोरी पर बेटे को डांटा था.पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया.

फरीदाबाद.  हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बेटे ने अपने पिता को जिंदा जला दिया. आरोपी बेटे को पिता ने चोरी करने पर डांटा था और बाद में बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, नवीन नगर इलाके में एक 14 वर्षीय बेटे ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया. यह घटना बीती रात लगभग 1:30 बजे की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है.

मकान मालकिन ने बताया कि आलम अंसारी और उसका बेटा पिछले साल सितंबर में उनके यहां पहली मंजिल पर किराए पर रहने आए थे. बीती रात जब चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन बेटे ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था. इसके बाद वह कूदकर भाग गया. मकान मालकिन ने बताया कि लगभग 1:30 बजे जब उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी, तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया. जब तक वे आलम को बचाने की कोशिश करते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. गौरतलब है कि बेटे ने पिता की जेब से पैसे चुराए थे तो इसी पर उसे डांट पड़ी थी.

लोगों ने बेटे को भागते हुए देखा

थाना पल्ला के SHO रणवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. मकान के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक दिल्ली के गड्ढा कॉलोनी का रहने वाला था और अपने बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहा था. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने मृतक के बेटे को छत से कूदकर भागते हुए देखा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

February 19, 2025, 11:18 IST

homeharyana

14 साल के बेटे ने आधी रात को पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला डाला

Read Full Article at Source