14000 किमी दूर बसता है मिनी इंडिया, गदा लेकर विराजमान हुए बजरंगबली

6 hours ago

भारत से 14,609 किमी की हवाई दूरी पर एक देश है गयाना. कुछ लोग इस दक्षिण अमेरिकी देश को गुयाना भी कहते हैं. आपको जानकर गर्व होगा कि यहां 40 फीसदी से ज्यादा लोग भारतीय मूल के हैं. यहां हिंदी भाषा और हिंदू समुदाय आसानी से देखने को मिल जाएगा. अब यहां गदा लिए 16 फीट के भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है.

तस्वीर देखिए आपको लगेगा कि यह कोई भारत का गांव होगा. पीछे लाल झंडे और मंदिर के गेट पर 'सीता राम राधा श्याम मंदिर' हिंदी में दिखाई देता है. गयाना स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि सीता राम राधे श्याम मंदिर स्पार्टा में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना आस्था और विश्वास का प्रतीक है. कामना की गई है कि भगवान बजरंगबली आशीर्वाद दें जिससे भारत और गयाना के संबंध और मजबूत हो सकें.

खास बात यह है कि शुकलाल फैमिली ने मूर्ति भी भारत से आयात की है. उन्होंने अपने पैरेंट्स की याद में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की है. मंदिर में तीन तक कार्यक्रम हुआ. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.  

1968 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी गयाना गए थे. अंग्रेजों के राज में ब्रिटिश सरकार भारतीयों को गिरमिटिया समझौते के तहत गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ले गई थी. उस समय गयाना भी ब्रिटेन का उपनिवेश था. भारत के अलावा भी कई देशों से श्रमिक लाए गए थे. इस समय गयान में ज्यादातर भारतीय और अफ्रीकी मूल के लोग ही हैं. दुनिया में गयान को मिनी इंडिया भी कहा जाता है.

Read Full Article at Source