Last Updated:July 17, 2025, 15:33 IST
Guwahati Ulfa Blast Plan NIA: 15 अगस्त 2024 से पहले गुवाहाटी में IED मिलने से सनसनी मच गई थी. अब NIA ने दो और आतंकियों को दबोचकर उल्फा (I) की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. जांच जारी है.

NIA ने उल्फा (I) के दो और आतंकियों को पकड़ा. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
NIA ने उल्फा (I) से जुड़े दो और आतंकी किए गिरफ्तार.15 अगस्त से पहले गुवाहाटी में IED मिला था.कुल तीन गिरफ्तारियां, जांच अब भी जारी.नई दिल्ली: पिछले साल गुवाहाटी के दिसपुर इलाके में स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक IED मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब इसी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक भार्गोब गोगोई और सुमू गोगोई असम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले हैं. वह देश की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ रची गई इस आतंकी साजिश में सीधे शामिल थे.
ये मामला उस वक्त सामने आया जब अगस्त 2024 में गुवाहाटी के भीड़भाड़ वाले दिसपुर लास्ट गेट इलाके से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया था. शुरूआती जांच से ही शक की सुई प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा (I) की ओर घूमी. जिसने कथित तौर पर 15 अगस्त पर असम के कई इलाकों में विस्फोट करने की साजिश रची थी.
कुल 3 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले NIA ने इस केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था, और अब इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही RC-03/2024/NIA-GUW मामले में कुल आरोपियों की संख्या तीन हो चुकी है. मामले की जांच पिछले साल सितंबर में NIA को सौंपी गई थी. इसके बाद पिछले महीने तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है.
NIA सूत्रों के अनुसार यह पूरा नेटवर्क राज्य की राजधानी गुवाहाटी में दहशत फैलाने की तैयारी में था. लेकिन समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को विफल कर दिया. फिलहाल जांच आगे बढ़ रही है और एजेंसी को शक है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
यह घटना क्यों मायने रखती है?
यह देश की आजादी के दिन के प्रतीकात्मक महत्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी. दिसपुर लास्ट गेट, गुवाहाटी का एक बेहद संवेदनशील और व्यस्त इलाका है, वहां विस्फोट का मतलब था आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़. इस घटना से एक बार फिर यह सामने आया कि पूर्वोत्तर के पुराने उग्रवादी संगठन आधुनिक तरीकों से फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें