16 साल की लड़की सोशल मीडिया से आई लड़के के टच में... अचानक एक दिन हो गई गायब

13 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 19:25 IST

Delhi Crime News: दिल्ली में मोबाइल की लत से कम उम्र की लड़कियों के घर से भागने के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 16 साल की लड़की को बागपत से बरामद किया. लड़की स्नैपचैट पर लड़के के संपर्क में आई ...और पढ़ें

16 साल की लड़की सोशल मीडिया से आई लड़के के टच में... अचानक एक दिन हो गई गायब

हाइलाइट्स

दिल्ली में 16 साल की लड़की बागपत से बरामद हुई.लड़की स्नैपचैट पर लड़के के संपर्क में आई थी.दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की.

नई दिल्ली. मोबाइल की लत से न केवल छोटे-छोटे बच्चे बल्कि कम उम्र की लड़कियां भी बिगड़ने लगी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज़ ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे माता-पिता परेशान हैं. दिल्ली पुलिस को हर रोज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्यार, मोहब्बत और धोखे के सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस को अब हर रोज़ चोरी और छिनैती के साथ-साथ कम उम्र की लड़कियों के घर से भागने की ख़बरें आने से दिल्ली पुलिस सकते में है. दिल्ली पुलिस हर रोज़ कम उम्र की लड़कियों के गुमशुदगी के मामलों को प्राथमिकता पर सुलझा रही है. ऐसा ही एक मामला एक 16 साल की नाबालिग लड़की का है, जो स्नैपचैट के ज़रिए एक लड़के के संपर्क में पहले आई और फिर ऐसा काम कर दिया, जिससे माता-पिता की परेशानी बढ़ गई.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक ऐसे मामले को सुलझाया है, जिसमें 16 साल की लड़की घर से तकरीबन 2 महीने से गायब हो गई थी. इस लड़की के घर से गायब होने की कहानी से न केवल उसके माता-पिता हैरान हैं, बल्कि पुलिस को भी यह कहानी सुनकर होश उड़ गए. कम उम्र की इस लड़की को अचानक ही एक ऐसे लड़के ने अपने गिरफ़्त में ले लिया, जिसका काम ही सोशल मीडिया पर कम उम्र की लड़कियों को अपने जाल में फंसाना और फिर उसको बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाना है.

दिल्ली पुलिस ने ऐसे बरामद किया लड़की को
दरअसल, यह लड़की एक लड़के के साथ गलत संगत में पड़ गई थी. दिल्ली पुलिस ने बागपत, उत्तर प्रदेश से लड़की को सफलतापूर्वक बरामद तो कर लिया है. लेकिन, इसकी कहानी जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 1 फ़रवरी 2025 को यह लड़की दिल्ली के सुभाष प्लेस पुलिस स्टेशन से लापता हो गई थी. इस मामले की रिपोर्ट 1 फ़रवरी 2025 को धारा 137(2) बीएनएस पीएस सुभाष प्लेस के तहत दर्ज की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने लड़की को ऐसे किया बरामद
दिल्ली पुलिस की AHTU क्राइम ब्रांच टीम ने इस लड़की की खोज शुरू की. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर और बागपत उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह ऑपरेशन चलाया गया. इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी एचसी उपेंद्र द्वारा प्रदान की गई थी. टीम ने तकनीकी निगरानी, मोबाइल नंबर विश्लेषण और सीसीटीवी फ़ुटेज की समीक्षा के बाद स्थानीय लोगों से बात कर गाँव लछोरा, खेखरा, बागपत, यूपी से लापता लड़की को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला.

सोशल मीडिया कितना खतरनाक?
दिल्ली पुलिस ने लड़की की बरामदगी के बाद कहा, ‘पीड़िता एक साल पहले स्नैपचैट के माध्यम से संदिग्ध के संपर्क में आई थी. दोनों ने नंबरों का आदान-प्रदान किया और नियमित रूप से बातचीत करने लगे. लड़के के प्रभाव में आकर लड़की ने अपने माता-पिता को बिना बताए घर छोड़ दिया. अब लड़की को उचित क़ानूनी कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. लड़की की काउंसलिंग करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.’

बीते कुछ सालों से दिल्ली से लेकर बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. मोबाइल और इंटरनेट की लत लगने से कम उम्र की लड़कियां घर से भाग रही हैं. साइबर विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि माता-पिता बच्चों पर नज़र रखें और अच्छा-बुरा में फ़र्क भी बताएं. समय-समय पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल के फ़ायदे और नुकसान के लिए काउंसलिंग भी कराएं ताकि बच्चे घर से न भागें.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 19:25 IST

homedelhi-ncr

16 साल की लड़की सोशल मीडिया से आई लड़के के टच में... अचानक एक दिन हो गई गायब

Read Full Article at Source