2 महाशक्तियों से लड़ रहा भारत! आंकड़े देख चीन के सीने पर लोटने लगेंगे सांप

2 days ago

Last Updated:August 01, 2025, 13:34 IST

Manufacturing PMI Growth : भारत के विनिर्माण सेक्‍टर ने दुनिया की दो महाशक्तियों को आईना दिखाते हुए जुलाई में तेज बढ़त हासिल की. चीन ने जहां निर्यात रोककर उत्‍पादन पर असर डालने की कोशिश की तो अमेरिका ने टैरिफ ल...और पढ़ें

2 महाशक्तियों से लड़ रहा भारत! आंकड़े देख चीन के सीने पर लोटने लगेंगे सांपभारत का विनिर्माण सेक्‍टर 16 महीने की तेजी पर चल रहा है.

हाइलाइट्स

भारत का विनिर्माण पीएमआई जुलाई में 59.1 पर पहुंचा.चीन और अमेरिका की कोशिशों के बावजूद भारत की ग्रोथ तेज हुई.भारतीय विनिर्माण सेक्टर की ग्रोथ 16 महीने के उच्च स्तर पर.

नई दिल्‍ली. अपनी ताकत का असली अंदाजा मुसीबत में ही होता है. भारत को भी बात अच्‍छी तरह समझ आ चुकी है. तभी तो चीन और अमेरिका जैसी दो महाशक्तियों से अकेले मुकाबला करके भी वह शान से खड़ा है. पिछले दिनों चीन ने भारत के कारोबार को नुकसान पहुंचाने के लिए तमाम जरूरी खनिजों और उपकरणों का निर्यात बंद कर दिया तो अमेरिका ने हमारे निर्यात को नुकसान पहुंचाने के लिए मोट टैरिफ लगा दिया. लेकिन, भारतीय कारोबार के जो आंकड़े अब सामने आए हैं, वह इन दोनों महाशक्तियों को आईना दिखाने के लिए काफी है.

एचएसबीसी इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की ग्रोथ रेट जुलाई में और मजबूत होकर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. घरेलू बाजार सहित दुनियाभर से बढ़ती डिमांड की वजह से जुलाई में मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई 59.1 पर पहुंच गया, जो पिछले 16 महीने का हाई लेवल है. जुलाई का पीएमआई जून के 58.4 से बढ़कर 59.1 हो गया, जो मार्च 2024 के बाद से इस क्षेत्र में सबसे मजबूत सुधार का संकेत दे रहा है. पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है, जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा इसमें कमी को दर्शाता है.

क्‍यों आई इतनी बड़ी तेजी
एचएसबीसी के मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत की विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई में 59.1 रही जो पिछले महीने के 58.4 से अधिक है. यह 16 महीने में दर्ज सबसे अधिक दर है जिसे नए ऑर्डर और उत्पादन में मजबूत वृद्धि से बल मिला है. सर्वेक्षण के अनुसार, कुल बिक्री करीब 5 वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ी है. यही वजह है कि जुलाई में उत्पादन वृद्धि बढ़कर 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. कारोबारी माहौल को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय विनिर्माता अगले 12 महीनों में उत्पादन में वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन समग्र सकारात्मक भावना का स्तर तीन वर्ष में सबसे कम स्‍तर पर आ गया है.

लागत बढ़ी, लेकिन नहीं टूटा हौसला
एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई में भारतीय मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर पर लागत का दबाव और बढ़ गया. एल्युमीनियम, चमड़ा, रबर और इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों के बीच कच्चे माल की औसत लागत जून की तुलना में तेजी से बढ़ी. बावजूद इसके दुनियाभर में बढ़ती डिमांड ने विनिर्माण सेक्‍टर को सुस्‍त नहीं पड़ने दिया. एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल ने करीब 400 विनिर्माताओं के एक समूह में क्रय प्रबंधकों को भेजे गए सवालों के जवाबों के आधार पर तैयार किया है.

क्‍यों मायने रखते हैं यह आंकड़े
भारतीय मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर के ग्रोथ के यह आंकड़े इसलिए ज्‍यादा मायने रखते हैं, क्‍योंकि पिछले कुछ महीने से चीन ने भारत को जरूरी खनिजों और उपकरणों का निर्यात रोक दिया है. उसकी मंशा हमारे विनिर्माण सेक्‍टर को कमजोर करने की है, ताकि भारत दुनिया की दूसरी दुकान न बन सके. लेकिन, चीन की यह मंशा फेल हो गई और हमारी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग ग्रोथ और तेज हो गई है. अमेरिका ने भी हमारे ऊपर टैरिफ का दबाव बनाया, ताकि निर्यात को नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन दुनिया के अन्‍य देशों से बढ़ती डिमांड की वजह से हमारी फैक्ट्रियों का उत्‍पादन और तेज हो गया. 2 महाशक्तियों की मंशाओं को फेल करके भी आगे बढ़ने के कारण भारत के मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की यह ग्रोथ आंकड़ों से भी कहीं ज्‍यादा मायने रखती है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 01, 2025, 13:34 IST

homebusiness

2 महाशक्तियों से लड़ रहा भारत! आंकड़े देख चीन के सीने पर लोटने लगेंगे सांप

Read Full Article at Source