2.16 में अपराधियों की फायरिंग, 2.39 में पटना पुलिस पहुंची और 2.51 में...

1 month ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 18, 2025, 16:09 IST

Patna Firing: पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने रंगदारी मांगते हुए दिनदहाड़े फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई. पटना पुलिस ने एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया और अपराधियों को घेर लिया. इस ऑपरेशन...और पढ़ें

2.16  में अपराधियों की फायरिंग, 2.39 में पटना पुलिस पहुंची और 2.51 में...

पटना पुलिस ने अपराधियों को घेरा.

हाइलाइट्स

पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस ने अपराधियों को घेरा .दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत फैल गई, रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग की, पटना एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया पूरा ऑपरेशन.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में अचानक फायरिंग से दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी मांगने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद तो जैसे इलाके में अफरातफरी मच गई. एनएच 30 के बगल में मौजूद होने के कारण कंकड़बाग पीसी कॉलोनी का यह इलाका काफी घना बसा हुआ है. राम लखन सिंह पथ पर स्थित यह इलाका में रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों है. अचानक फायरिंग से दहशत फैल गई. हालांकि तुरंत ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और अपराधियों को घेर लिया गया. लेकिन अपराधियों ने अपराधी बचने के लिए एक मकान में घुस गए.

मकान में घुसने के बाद से पटना पुलिस की बड़ी टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई. चार थानों की पुलिस टीम पहुंची. पटना एसएसपी अवकाश कुमार, एएसपी अभिनव के साथ ही कई थानों की पुलिस मौजूद रही. कई डीएसपी और कई इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. स्वात दस्ता और एसटीएफ की टीम भी साथ थी. पूरा ऑपरेशन एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.

इस बीच पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले 2.16 मिनट दोपहर में अपराधियों ने फायरिंग की. इसके बाद सूचना पर 2.39 मिनट में पुलिस की टीम पहुंच गई. अपराधियों ने भागने की कोशिश की और करीब 2.51 मिनट के आसपास अपने आपको घिरता देख एक मकान में घुस गए. इसके बाद 3.35 मिनट में एसटीएफ और पुलिस टीम मकान में घुस गई.

एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी इलाके में की है. अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक घर में घुसकर छिप गए जिसको लेकर पुलिस सीधी कार्रवाई से बच रही है, क्योंकि इस मकान में आम लोग भी हैं. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

First Published :

February 18, 2025, 16:09 IST

homebihar

2.16 में अपराधियों की फायरिंग, 2.39 में पटना पुलिस पहुंची और 2.51 में...

Read Full Article at Source