2 अलग-अलग धर्मों के विवाह में कुछ गलत नहीं... 'लव जिहाद' पर क्या बोले फडणवीस

3 weeks ago

Last Updated:February 17, 2025, 02:18 IST

Devendra Fadnavis News: देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ के मामलों के खिलाफ नए कानून के अध्ययन को लेकर राज्य के डीजीपी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन कि...और पढ़ें

2 अलग-अलग धर्मों के विवाह में कुछ गलत नहीं... 'लव जिहाद' पर क्या बोले फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जबरन विवाह का विरोध किया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में लव जिहाद पर कानून की सिफारिश के लिए समिति गठित.फडणवीस: अंतरधार्मिक विवाह में गलत नहीं, धोखाधड़ी पर अंकुश जरूरी.समिति लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण की शिकायतों से निपटेगी.

नागपुर. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि दो अलग-अलग धर्मों के विवाह में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन धोखाधड़ी और गलत पहचान के जरिए होने वाले वैवाहिक संबंधों के खिलाफ कदम उठाए जाने की जरूरत है. फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केरल हाईकोर्ट ने “लव जिहाद” की वास्तविकता के बारे में टिप्पणियां की हैं. फडणवीस राज्य सरकार द्वारा जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ के मामलों के खिलाफ एक नए कानून के कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

“लव जिहाद” एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं और संगठनों द्वारा मुस्लिम पुरुषों पर विवाह के माध्यम से हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करने की साजिश का आरोप लगाने के लिए किया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा, “यह वास्तविकता है और महाराष्ट्र में धोखे से शादी कर लेने और फिर बच्चे पैदा होने के बाद छोड़ दिए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतरधार्मिक विवाह में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन फर्जी पहचान और धोखाधड़ी के मामले गंभीर हैं और इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है.  राज्य सरकार ने एक सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अध्यक्षता वाली एक समिति “लव जिहाद” और जबरन धर्मांतरण की शिकायतों से निपटने के तरीके सुझाएगी. यह समिति कानूनी पहलुओं और अन्य राज्यों में बनाए गए कानूनों पर भी विचार करेगी तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून की सिफारिश करेगी.

समिति में महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यक मामले, विधि एवं न्यायपालिका, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव और गृह विभाग के उप सचिव शामिल हैं. समिति गठन को लेकर  महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है.

मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री लोढ़ा ने इस कदम के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद एक गंभीर मुद्दा है और राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में काम कर रही है. लव जिहाद के मामलों को सुलझाने के लिए गठित समिति महिलाओं की सुरक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए काम करेगी.’

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

February 17, 2025, 02:18 IST

homenation

2 अलग-अलग धर्मों के विवाह में कुछ गलत नहीं... 'लव जिहाद' पर क्या बोले फडणवीस

Read Full Article at Source