2 ट्रेनें, एक जैसा नाम, हुआ अनाउंसमेंट और... नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 16:02 IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन से भगदड़ मची, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्रालय ने जांच के लिए समिति गठित की है.

2 ट्रेनें, एक जैसा नाम, हुआ अनाउंसमेंट और... नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह

प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल के एक जैसे नाम होने से भ्रम के कारण मची भगदड़. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत.ट्रेन नाम में कन्फ्यूजन से मची भगदड़.रेल मंत्रालय ने जांच के लिए समिति गठित की.

नई दिल्ली. ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन की वजह से दिल्ली स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी. 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहले से रोजाना प्रयागराज जाने वाली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 प्लेटफार्म से जाएगी, तो लोगों की भीड़ उसी ओर बढ़ने लगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ 16 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ जाने लगी. लोगों ने स्पेशल ट्रेन नहीं सुना, जिससे कन्फ्यूजन पैदा हुआ. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर पहले से ही दो ट्रेनें लेट होने की वजह से भीड़ थी.

इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अनाउंसेंट हुआ भीड़ अचानक 16 नंबर की और जाने लगी जिससे अफरा- तफरी मच गई. दिल्ली पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि एक जैसे नाम वाली ट्रेनों के नाम और कई ट्रेनों में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित रूप से भीड़भाड़ हो गई.

स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल
यात्रियों ने स्टेशन पर पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बताया, अचानक ट्रेन के प्लेटफर्म बदलने की घोषणा ने दहशत को और बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि “मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. अधिकारी मौजूद थे, लेकिन एक बार जब भीड़ एक निश्चित सीमा से अधिक हो गई, तो इसे नियंत्रित करना असंभव हो गया.”

NDLS: भीड़ रौंदकर आगे बढ़ गई, पीछे छूटीं लाशें… तब दो कुलियों ने दिया कंधा, भगदड़ का वो सच जो आपको कोई और नहीं बताएगा

प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़
महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए हजारों यात्रियों की भीड़ के कारण रात 10 बजे के आसपास भगदड़ मची. दो निर्धारित ट्रेनों में देरी और एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के लिए भीड़ के कारण अराजकता बढ़ गई, जिससे कई प्लेटफ़ॉर्म पर भीड़भाड़ हो गई. रेल मंत्रालय ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है तथा त्रासदी के कारणों की जांच करने तथा निवारक उपाय सुझाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 16:02 IST

homenation

2 ट्रेनें, एक जैसा नाम, हुआ अनाउंसमेंट और... नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह

Read Full Article at Source