Last Updated:April 09, 2025, 06:31 IST
Sonipat News: सोनीपत में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से अभिषेक और पिंटू की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है.

मृतक मजदूरों की पहचान अभिषेक (उत्तर प्रदेश) और पिंटू (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है.
हाइलाइट्स
सोनीपत में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत.अभिषेक और पिंटू जहरीली गैस की चपेट में आए.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.सोनीपत. पहले सीवर में अभिषेक उतरा फिर पिंटु. लेकिन दोनों ही सीवर से जिंदा बाहर नहीं निकल पाए और फिर बाहर उनकी लाशें आई. मामला हरियाणा के सोनीपत का है. यहां पर राठधाना रोड पर स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई.
यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों मजदूर सीवर के मेनहोल में सफाई करने उतरे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. मृतक मजदूरों की पहचान अभिषेक (उत्तर प्रदेश) और पिंटू (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक और पिंटू सोनीपत के आसपास के इलाकों में सफाई का काम करते थे. आज उन्हें राठधाना रोड पर स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई का काम मिला था. पहले अभिषेक मेनहोल में सफाई के लिए उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया तो पिंटू भी मेनहोल में उतर गया. दोनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
आसपास के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलने पर सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस कल दोनों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाएगी. सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई के दौरान दोनों मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी. अभिषेक उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था और पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. इस हादसे में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
April 09, 2025, 06:31 IST