नई दिल्ली (Delhi University Hostel). दिल्ली यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप संस्थानों में शामिल है. देश-विदेश के स्टूडेंट्स भारत की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, हर साल 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का रुख करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस में 80 से ज्यादा कॉलेज हैं. बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स हॉस्टल में सीट नहीं मिलने पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के आस-पास पीजी और फ्लैट जैसे आवासीय विकल्प ढूंढते हैं.
Delhi University Hostel: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितने हॉस्टल हैं?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 20 हॉस्टल हैं. इनमें से 18 कॉलेजों के अधीन हैं और 2 का संचालन यूनिवर्सिटी करती है. इनमें से ज्यादातर हॉस्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित हैं. DU के कुल 80+ कॉलेजों में से 68 कॉलेजों में यूजी प्रोग्राम हैं, लेकिन सभी में हॉस्टल की सुविधा नहीं है. वहीं, डीयू के दोनों हॉस्टल में से एक हॉस्टल विशेष रूप से पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च (PhD) स्टूडेंट्स के लिए है. अंडरग्रेजुएट हॉस्टल फॉर गर्ल्स (मुखर्जी नगर) में करीब 660 सीटें हैं और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हाउस फॉर विमेन में कुछ सीटें UG छात्रों के लिए हैं.
DU UG Admission: 10% को भी नहीं मिल पाता है हॉस्टल
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की संख्या 7 लाख से ज्यादा है और 20 हॉस्टल में लगभग 4400 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से आधी से भी कम सीटें (लगभग 2000-2200) यूजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है. ज्यादातर हॉस्टल पोस्टग्रेजुएट और PhD स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देते हैं. हर साल 10% से भी कम यूजी स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुविधा मिल पाती है. इसका मतलब है कि 7 लाख स्टूडेंट्स में से कुछ हजार ही हॉस्टल में रह पाते हैं. हॉस्टल आवंटन CUET मेरिट के आधार पर होता है. वहीं, दिल्ली-NCR के छात्र हॉस्टल के लिए पात्र नहीं हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जगह नहीं मिलने पर क्या करें?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जगह नहीं मिल पाने की स्थिति में स्टूडेंट्स नीचे बताए गए ऑप्शंस एक्सप्लोर कर सकते हैं (PG Flats Near DU)-
पेइंग गेस्ट (PG)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस के आस-पास (कमला नगर, विजय नगर, हडसन लेन, मुखर्जी नगर, शक्ति नगर या साकेत) PG सुविधाएं उपलब्ध हैं. आप इनमें सिंगल, डबल या शेयरिंग रूम ले सकते हैं.
सुविधाएं: ज्यादातर पीजी में बेड, स्टडी टेबल, अलमारी, Wi-Fi, RO पानी और कुछ में भोजन की सुविधा भी मिलती है. कुछ PG में AC/नॉन-AC कमरे और अटैच बाथरूम भी उपलब्ध हैं.
लागत:
सिंगल रूम: 15,000-25,000 रुपये प्रति माह
शेयरिंग रूम: 8,000-15,000 रुपये प्रति माह
भोजन सहित: 10,000-20,000 रुपये प्रति माह
बिना भोजन के PG सस्ते हो सकते हैं (6,000-12,000 रुपये).
किराए पर फ्लैट/कमरा
स्टूडेंट्स गोविंदपुरी, कोंडली, न्यू अशोक नगर (किफायती क्षेत्र) या लाजपत नगर, द्वारका, शालीमार बाग (मध्यम श्रेणी) जैसे इलाकों में फ्लैट किराए पर ले सकते हैं.
लागत:
1 BHK: 12,000-25,000 रुपये प्रति माह (क्षेत्र और सुविधाओं पर निर्भर)
शेयरिंग फ्लैट: 5,000-10,000 रुपये प्रति व्यक्ति (2-3 लोग मिलकर)
बिजली, पानी, Wi-Fi की सुविधाएं: 2,000-5,000 रुपये अतिरिक्त
निजी हॉस्टल/वर्किंग वुमेन हॉस्टल
नई दिल्ली में कई निजी हॉस्टल उपलब्ध हैं. ये विशेष रूप से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के हिसाब से बनाए गए हैं.
सुविधाएं: AC/नॉन-AC कमरे, 24/7 पानी, Wi-Fi, भोजन, सुरक्षा और कुछ में जिम या रसोई की सुविधा.
लागत: 8,000-20,000 रुपये प्रति माह (सिंगल/डबल रूम और सुविधाओं के आधार पर).
DDA फ्लैट्स (लंबी अवधि के लिए)
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA Flats) की ‘अपना घर आवास योजना 2025’ के तहत छोटे फ्लैट (35-36 वर्ग मीटर) 13.06 लाख रुपये में उपलब्ध हैं. डीडीए फ्लैट उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं, जो दिल्ली में लंबे समय तक रहना चाहते हैं.
लागत: बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये, बाकी किस्तों में. मासिक रखरखाव लागत अलग से.
Delhi University Hostel Fees: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का रहने का खर्च
हॉस्टल फीस: DU हॉस्टल की फीस 3,000-8,000 रुपये प्रति माह है. इसमें रहने और कुछ मामलों में भोजन का खर्च शामिल है.
PG/किराए का फ्लैट:
किफायती क्षेत्र (जैसे गोविंदपुरी): 6,000-12,000 रुपये प्रति माह
मध्यम श्रेणी (जैसे लाजपत नगर): 12,000-20,000 रुपये प्रति माह
पॉश क्षेत्र (जैसे वसंत विहार): 20,000-35,000 रुपये प्रति माह
अतिरिक्त खर्च: भोजन (3,000-6,000 रुपये), ट्रांसपोर्ट (1,000-3,000 रुपये) और अन्य (2,000-5,000 रुपये).
कुल मासिक बजट:
किफायती: 10,000-15,000 रुपये
मध्यम: 15,000-25,000 रुपये
प्रीमियम: 25,000-40,000 रुपये