Last Updated:May 28, 2025, 11:12 IST
Prajwal Revanna sex scandal: प्रज्वल रेवन्ना सेक्सटेप केस में ड्राइवर ने कोर्ट में खुलासा किया कि उनकी मां भवानी को बेटे की हरकतों की जानकारी थी. उन्होंने खुद वीडियो देखे थे और ड्राइवर से यह बात किसी को न बताने...और पढ़ें

प्रज्वल रेवन्ना
हाइलाइट्स
ड्राइवर ने बताया कि प्रज्वल की मां बेटे की गलत हरकतों के बारे में जानती थीं. जब रेवन्ना सांसद थे तो उनके फोन में 2000 अश्लील फोटोज थी.ड्राइवर ने कोर्ट को बताया कि रेवन्ना ने यह बात किसी को न बताने को कहा था.बेंगलुरु में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप मामले में सुनवाई के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनके ड्राइवर एन कार्तिक ने कोर्ट में बताया कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को उनके बेटे की गलत हरकतों की जानकारी पहले से थी. कार्तिक ने सोमवार को बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट में गवाही देते हुए ये बातें कहीं.
फोन में थे हजारों आपत्तिजनक फोटो और वीडियो
ड्राइवर एन कार्तिक ने बताया कि जब प्रज्वल रेवन्ना सांसद थे, तब उनके फोन में करीब 2000 अश्लील तस्वीरें और 40 निजी वीडियो थे. ये सब उनके उन महिलाओं के साथ के पलों के थे, जिनसे उनके रिश्ते थे. कार्तिक के मुताबिक, उन्होंने खुद भवानी रेवन्ना को यह बात बताई थी.
मां ने पहले नहीं किया यकीन, फिर खुद देखे वीडियो
कार्तिक ने कोर्ट में बताया कि जब उन्होंने भवानी रेवन्ना को इन तस्वीरों और वीडियो की जानकारी दी, तो उन्होंने पहले तो यकीन नहीं किया. लेकिन जब कार्तिक ने उन्हें सबूत दिखाए, तो वह हैरान रह गईं. भवानी ने कार्तिक से यह सामग्री मंगवाई और बेटे की हरकतों पर अफसोस जताया.
भवानी ने मांगी चुप्पी, कहा किसी को न बताना
गवाही में कार्तिक ने यह भी बताया कि भवानी रेवन्ना ने उससे अनुरोध किया कि यह बात किसी और को न बताई जाए. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि ये बात बाहर जाए और परिवार की छवि को नुकसान पहुंचे.
अब केस में और उलझाव, बढ़ेगी मुश्किलें
इस खुलासे से प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. यह साफ हो गया है कि परिवार को पहले से उनके बर्ताव की जानकारी थी, लेकिन इसे छिपाया गया. अब कोर्ट यह जांच कर सकती है कि भवानी रेवन्ना ने इस पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bangalore,Karnataka