243 में कितनी सीटों पर और..बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने खोले अपने पत्ते

2 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 17:59 IST

Chirag paswan Interview: चिराग पासवान ने कहा कि वह कभी महागठबंधन में नहीं जाएंगे. उन्होंने बिहार एसआईआर को लेकर विरोध कर रहे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

243 में कितनी सीटों पर और..बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने खोले अपने पत्तेकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए के अलावा किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोच सकते. (पीटीआई)

नई दिल्ली/पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, पर कभी महागठबंधन में नहीं जाएंगे. उन्होंने न्यूज18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने यह तय कर लिया है कि बिहार में उनकी पार्टी कौन-सी सीट पर लड़ेंगे और कितनी सीटों पर लड़ेंगे. चिराग ने कहा कि चुनाव के संबंध में उनका होमवर्क पूरा हो चुका है. उन्होंने बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष के विरोध पर भी निशाना साधा और कहा कि वे सत्ता से बाहर रहने की वजह से हताश हैं. ‘वोट चोरी’ के आरोप को विपक्ष का नया बहाना करार देते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी अगर मेरे एक सवाल का जवाब दे दें तो मैं सरकार से बात करूंगा कि सदन में आप चर्चा शुरू करा दें. आप मुझे ये बताइए कि सदन में इसकी चर्चा की मांग करने को लेकर आपने सदन को इतने दिन से जाम कर रखा है. सदन आप चलने नहीं दे रहे. मुझे बताइए इसका जवाब कौन मंत्री देगा… देश की सबसे पुरानी पार्टी है कांग्रेस… इतनी बुद्धि तो होनी चाहिए कि ये स्वतंत्र संवैधानिक संस्था के माध्यम से शुरू की गई प्रक्रिया का एक हिस्सा है इसमें आप सरकार से जवाब मांग रहे हैं.”

एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतना प्यार करता हूं कि उनके रहते हुए कतई मैं किसी भी वैक्लपिक एलायंस गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकता.”

सवाल: 243 में से आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं?
जवाब: मेरे दिल में वो संख्या भी है… मेरे जेहन में आंकड़े भी हैं… सीटों का चयन भी है… मैं अपना पूरा होमवर्क कम्पलीट करके रखता हूं… मेरा होमवर्क 100% कम्पलीट है… मुझे पता है मुझे क्या करना है.

सवाल: ये बात सच है कि आप सीता मइया के मंदिर के उद्घाटन में वहां तक पहुंचे थे गाड़ी में बैठे थे केवल आपके लिए मौसम ख़राब हुआ?
जवाब: अरे प्रभु ऐसे ही पता है तिल का ताड़ बनता है. अब आप किसी भी व्यक्ति आप वह पूछ लीजिये हुआ क्या? आप उस दिन आप केंद्रीय गृह मंत्री सर का भी कार्यक्रम देख लीजिये… उनका कार्यक्रम एक घंटा प्रीपोंड हो गया जो जानकारी मुझ तक नहीं पहुंची.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 15, 2025, 17:50 IST

homenation

243 में कितनी सीटों पर और..बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने खोले अपने पत्ते

Read Full Article at Source