3.1 एकड़ जमीन घूस, 50 करोड़ का मुनाफा और... रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 08:27 IST

Robert Wadra Scam News: गुरुग्राम लैंड डील घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. जांच एजेंसी ईडी (ED) ने 17 जुलाई के अपने आरोप पत्र में बताया कि गुड़गांव में 3.5 एकड़ ज़मीन रिश्वत के तौर पर...और पढ़ें

3.1 एकड़ जमीन घूस, 50 करोड़ का मुनाफा और... रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलेंईडी ने आरोप पत्र दायर किया.

Robert Wadra Scam News: डीएलएफ लैंड डील स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप पत्र दायर कर दिया है. 17 जुलाई को दायर आरोप पत्र में ईडी ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा को गुड़गांव में 3.5 एकड़ जमीन रिश्वत में मिली थी. वाड्रा ने इस जमीन के लिए 7.5 करोड़ रुपये देने का दावा किया था. वाड्रा ने सेक्टर-83 में स्थित इस जमीन को बाद में डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी थी यानी कि बाड्रा को इस सौदे में कुल 50.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

ईडी ने अपनी आरोप पत्र में बताया, ‘ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने यह जमीन बिना किसी भुगतान के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को रिश्वत के तौर पर दी थी, ताकि एसएलएचपीएल के डायरेक्टर रॉबर्ट वाड्रा अपने प्रभाव से ओपीपीएल को उसी गाँव में तत्कालीन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से आवास लाइसेंस दिलाने में ‘निजी प्रभाव’ का उपयोग कर सकें. वाड्रा (तत्कालीन) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं. इस दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे.’ ईडी ने आरोप लगाया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए एजेंसी यही शब्द इस्तेमाल करती है. ईडी ने कहा, ‘इसलिए, वाड्रा का भूपिंदर हुड्डा पर निजी प्रभाव था.’

इस तारीख को आरोप होगा

एक विशेष पीएमएलए अदालत (मनी लॉन्ड्रिंग का केस सुनवाई करने वाली अदालत) में वाड्रा के खिलाफ 28 अगस्त को शिकायत का संज्ञान लेने और जांच की निष्कर्षों से सहमत होती है. तो, आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया जा सकेगा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने वाड्रा के वकील से टिप्पणी मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. यह आरोप-पत्र वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी पर भी असर डाल सकता है. अगर वाड्रा के खिलाफ आरोप तय हो गया, तो प्रियंका की कम से कम तीन बहुमूल्य संपत्तियां (जिसे अपने चुनावी हलफनामें में उल्लेख नहीं किया गया)- फरीदाबाद के अमीपुर गांव में कुल 39.7 एकड़ जमीन की कुर्की हो सकती है.

केरल हाईकोर्ट पहुंचीं

कथित तौर पर इसकी खुलासा न करने को केरल उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत, हलफनामों में झूठ बोलना या खुलासा न करना एक भ्रष्ट आचरण माना जाता है. अगर, आरोप तय हो गया तो इसके लिए ना केवल प्रियंका की सांसदी जा सकती है, बल्कि जेल भी हो सकता है.

कितनी संपत्ति कुर्क हुई

16 जुलाई को ईडी ने बताया कि उसने वाड्रा से कथित रूप से जुड़ी 37 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं. अगले दिन, उसने गुड़गांव भूमि सौदा मामले में आरोप-पत्र दायर किया. वाड्रा और ओपीपीएल के प्रमोटर-निदेशक सत्यानंद याजी और केवल सिंह विर्क सहित 10 अन्य पर 58 करोड़ रुपये की “अपराध की आय” को वैध बनाने का आरोप लगाया गया है. ईडी ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों और ओपीपीएल के प्रमोटरों सहित कम से कम 20 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने शुरू में दावा किया था कि वाड्रा ने 7.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. ईडी ने इस बयान को झूठा बताया है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 09, 2025, 08:27 IST

homenation

3.1 एकड़ जमीन घूस, 50 करोड़ का मुनाफा और... रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें

Read Full Article at Source