3 मर्दों से शादी, आखिरी वाले से टूटकर किया प्‍यार, एक कांड और सब बर्बाद

3 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 11:52 IST

महिला का एक पति शराब पीने की लत के चलते मर गया था. तीन शादियों से उसके 4 बच्‍चे भी हैं. तीसरी शादी के बाद उसे उम्‍मीद थी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और आगे का जीवन अच्‍छा होगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका....और पढ़ें

3 मर्दों से शादी, आखिरी वाले से टूटकर किया प्‍यार, एक कांड और सब बर्बाद

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)

नई दिल्‍ली. झारखंड की रहने वाली एक महिला ने एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां की. पहल दो पति के साथ तो अच्‍छी नहीं निभी लेकिन उम्‍मीद थी कि तीसरा वाला अच्‍छा निकलेगा. 45 साल की इस महिला ने अपने तीसरे पति से टूटकर प्‍यार किया. शादी भी अच्‍छी चल रही थी. फिर एक दिन उसे पता चला कि यह युवक उसकी बेटी पर ही गंदी नजर डालता है. उसके पीछे से वो बेटी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा है. उसने पति की अपने पहले पति से बेटे के साथ मिलकर हत्‍या कर दी. शव को टुकड़ों में फेंककर फरार हो गए. दिल्‍ली पुलिस ने अब इस मामले में महिला और उसे बेटे को अरेस्‍ट कर लिया है.

अरेस्‍ट हुई महिला की पहचान पूरम के रूप में हुई. उसके बेटे का नाम दीपक है. मरने वाले शख्‍स का नाम अंजण दास है. दीपक पूनम के दूसरे पति से उसका बेटा है. जबकि जिस बेटी पर गंदी नजर डाली गई वो पहले पति से है. झारखंड की रहने वाली पूनम ने दास से शादी करने से पहले दो शादियां की थीं. उसके दूसरे पति की शराब की लत के कारण मृत्यु हो गई थी. दास से शादी करने से पहले 2016 तक उसकी दो शादियों से उसके चार बच्चे थे. उनकी शादी तब खट्टी-मीठी हो गई जब दास ने भी शराब की लत का सहारा लिया.

दास ने छुपाई पहले से शादी की बात
पूनम को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा था. पूनम ने पुलिस को बताया कि दास ने कथित तौर पर अपनी बेटी और बहू पर भी जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. पुलिस के मुताबिक भले ही मां-बेटे की जोड़ी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन उन्होंने हत्या की योजना बहुत ही सावधानी से बनाई. उन्‍होंने शरीर को 10 टुकड़ों में काटने के बाद बारे में डालकर कूड़े में फेंक दिया था. जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जमीन में फेंके गए शरीर के अंगों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. तब दोनों घबरा गए और उन्होंने फोन नंबर बदलने का फैसला किया. यह ब्‍लाइंड मर्डर का मामला केवल इसलिए सुलझा क्योंकि आरोपियों ने सोचा था कि वे अपने फोन बंद करके पुलिस से बच जाएंगे. बंद उपकरणों ने हमें मामले को सुलझाने में मदद की. पूनम और उसका बेटा दीपक अब तिहाड़ जेल में हैं.

श्रद्धा वालकर केस की जांच के वक्‍त मिले थे टुकड़े
दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक जब साल 2022 में इस शव के टुकड़े मिले तब दिल्ली पुलिस श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच कर रही थी, जिसमें वालकर के लिव-इन पार्टनर पर उसकी हत्या करने के बाद उसके शरीर को टुकड़ों में काटने और उसे फ्रिज में रखने का आरोप था. इस हत्या से जुड़ी परिस्थितियां असामान्य थीं. शरीर के टुकड़े पहले एक फ्रीजर में रखे गए और फिर कूड़े में फेंक दिए गए. लगभग एक हजार फोन का डंप डेटा एकत्र किया गया.

First Published :

January 19, 2025, 11:52 IST

homenation

3 मर्दों से शादी, आखिरी वाले से टूटकर किया प्‍यार, एक कांड और सब बर्बाद

Read Full Article at Source