Last Updated:April 09, 2025, 09:09 IST
केरल के मलप्पुरम जिले में स्वयंभू मौलाना सिराजुद्दीन लतीफी नीरकुन्नम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी पत्नी अस्मा की घर पर प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

केरल के मलप्पुरम जिले में एक स्वयंभू मौलाना की गिरफ्तारी की खूब चर्चा हो रही है.
हाइलाइट्स
केरल में मौलाना सिराजुद्दीन लतीफी गिरफ्तार.पत्नी की प्रसव के दौरान मौत पर गैर इरादतन हत्या का केस.पुलिस ने सबूत नष्ट करने का भी मामला दर्ज किया.केरल के मलप्पुरम जिले में एक स्वयंभू मौलाना की गिरफ्तारी की खूब चर्चा हो रही है. इस शख्स की पहचान सिराजुद्दीन लतीफी नीरकुन्नम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन घर पर प्रसव के दौरान उनकी मौत हो गई.
नीरकुन्नम की 35 वर्षीय पत्नी अस्मा की मौत 5 अप्रैल को हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 100 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस अचानक उनके घर पहुंची और इस स्वयंभू धार्मिक उपदेशक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि महिला की मौत उनके पांचवें बच्चे को जन्म देने के बाद हुई. मलप्पुरम जिले के पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि पति ने घर पर ही प्रसव कराने के लिए दबाव डाला. उन्होंने बताया कि अगली सुबह आरोपी नवजात शिशु और अपनी पत्नी के शव को एर्नाकुलम जिले के वेंगोला इलाके में अपने घर ले गया. अस्मा की मौत से संदेह पैदा होने के बाद, उसके परिवार ने 6 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
विश्वनाथ ने कहा, ‘आरोपी के बयान के अनुसार, बच्चे का जन्म 5 अप्रैल को शाम 6 बजे हुआ था. जिसके कुछ ही घंटों बात महिला की मौत हो गई.’ महिला के शव की पोस्टमार्टम जांच में पुष्टि हुई कि उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई.
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास प्रसव के समय (दंपति के) किराए के घर में मौजूद लोगों के बारे में कई सुराग हैं, जिसमें दाई के बयान भी शामिल हैं. उनके नाम बताना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन जांच में निश्चित रूप से उन पहलुओं को शामिल किया जाएगा.’
पुलिस ने कहा कि आरोपी पर सबूत नष्ट करने का भी मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने महिला को अस्पताल में भर्ती कराए बिना या पुलिस को मौत की सूचना दिए बिना उसके शव को ले गया.
Location :
Kochi,Ernakulam,Kerala
First Published :
April 09, 2025, 09:09 IST