Last Updated:April 09, 2025, 06:51 IST
Darcha Shinkula Road Opens: हिमाचल प्रदेश में बीआरओ ने चार महीने बाद दारचा-शिंकुला-जांस्कार-पदुम सड़क मार्ग को फिर से खोल दिया है. 126 आरसीसी योजक परियोजना ने 31 मार्च को बर्फ हटाने का कार्य पूरा किया.

कारगिल की जांस्कार वैली को लाहौल घाटी को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग को 126 आरसीसी योजक परियोजना ने कड़ी मेहनत के बाद बहाल कर दिया है.
हाइलाइट्स
दारचा-शिंकुला-जांस्कार रोड 4 माह बाद खुला.बीआरओ ने 31 मार्च को बर्फ हटाने का कार्य पूरा किया.सड़क मार्ग से कारगिल जाना हुआ आसान.प्रेम लाल
केलांग. हिमाचल प्रदेश में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की मेहनत के चलते करीब चार महीने बंद रहने के बाद दारचा-शिंकुला-जांस्कार-पदुम सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है. बीते साल 18 दिसंबर 2024 को भारी बर्फबारी और तापमान में भारी गिरावट के चलते जिला प्रशासन ने इस सड़क मार्ग को बंद कर दिया था.
अब मंगलवार को मुख्य अभियंता योजक परियोजना, राजेश राय ने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद शिंकुला दर्रा से हरी झंडी दिखाकर जनस्खर की ओर वाहनों को रवाना किया. 126 आरसीसी योजक परियोजना ने 17 मार्च को बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया था, जिसे 31 मार्च को पूरा कर लिया गया.
कारगिल की जांस्कार वैली को लाहौल घाटी को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग को 126 आरसीसी योजक परियोजना ने कड़ी मेहनत के बाद बहाल कर दिया है. दिसंबर 2024 में भारी बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए इसे बंद कर दिया था. इस कार्य के लिए करीब चार महीने तक 12 मशीनें काम पर लगी थीं, जिनमें 3 स्नो कटर, 3 डोजर, 2 जेसीबी, 2 व्हील लोडर और 2 एक्स्कवेटर शामिल थे. वहीं, करीब 65 मजदूर दिन-रात सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटे रहे.
इस दौरान पूरी टीम को 15 से 20 फुट बर्फ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार एवलॉन्च और भारी बर्फबारी के कारण पीछे भी हटना पड़ा. बावजूद इसके, दुनिया के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक शिंकुला दर्रा, जिसकी ऊंचाई 16580 फीट है, को 126 आरसीसी योजक के कर्मयोगियों ने इतने कम समय में वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने में सफलता हासिल की. इस सड़क मार्ग के बहाल होने से ना केवल जांस्कार वासियों को कुल्लू-मनाली आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि सीमा के अग्रिम चौकी तक सैन्य रसद पहुंचाने वाले वाहनों को भी सहूलियत मिलेगी. वहीं, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है.
पूरी टीम को 15 से 20 फुट बर्फ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब है कि बीआरओ की टीम की तरफ से लेह मनाली हाईवे की बहाली का काम भी जोरों पर चल रहा है. इस मार्ग पर बर्फ की बड़ी बड़ी चट्टानें काटी जा रही हैं और जल्द ही यह मार्ग टूरिस्ट के लिए खोल दिया जाएगा. तंगलंग ला तक बीआर के जवान पहुंच चुके हैं.
Location :
Manali,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
April 09, 2025, 06:51 IST