7 साल में बना सक्सेसफुल बिजनेस: जयपुर का फाइबर पोर्ट स्टार्टअप

5 hours ago

Last Updated:August 28, 2025, 13:11 IST

जयपुर के केशव कुमार ने 2018 में फाइबर पोर्ट का स्टार्टअप शुरू किया था. गार्डेनिंग में मिट्टी और सीमेंट के पोर्ट की सीमाओं को देखते हुए उन्होंने फाइबर पोर्ट तैयार किए. आज ये हल्के, टिकाऊ और किफायती पोर्ट बाजार म...और पढ़ें

 जयपुर का फाइबर पोर्ट स्टार्टअपजयपुर के केशव कुमार ने फाइबर पोर्ट बिजनेस से बनाई अलग पहचान, युवाओं के लिए मिसाल

जयपुर: युवा उद्यमी केशव कुमार ने साल 2018 में फाइबर पोर्ट का स्टार्टअप जयपुर फाइबर मार्ट के नाम से शुरू किया था. गार्डेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले इन पोर्ट्स की आज बाजार में खूब डिमांड है. मिट्टी और सीमेंट के पोर्ट्स जल्दी खराब हो जाते थे और प्लास्टिक पोर्ट्स पौधों की ग्रोथ के लिए कारगर साबित नहीं हो रहे थे. ऐसे में बदलते समय और लोगों की जरूरत को देखते हुए केशव ने फाइबर पोर्ट तैयार करना शुरू किया.

बारिश के मौसम में लोग गार्डेनिंग के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं. इस दौरान पौधों के साथ-साथ गार्डेनिंग से जुड़ी चीजों की डिमांड तेजी से बढ़ती है. इसी डिमांड को देखते हुए जयपुर के कई युवाओं ने छोटे-छोटे बिजनेस आइडिया को स्टार्टअप में बदला है. केशव कुमार का फाइबर पोर्ट बिजनेस भी उसी का एक सफल उदाहरण है.

ऐसे बनते हैं फाइबर पोर्ट

लोकल-18 से बातचीत में केशव बताते हैं कि हर फाइबर पोर्ट का मॉल्ट फिक्स रहता है. कस्टमर की डिमांड के हिसाब से MDF में पैटर्न तैयार किया जाता है और फिर डाई के रूप में साइज और आकार के अनुसार पोर्ट बनाए जाते हैं. छोटे से लेकर बड़े साइज तक फाइबर पोर्ट की अलग-अलग डाई तैयार रहती है. जैसे ही ऑर्डर आता है वैसे ही पोर्ट तैयार कर दिए जाते हैं.

फाइबर पोर्ट के फायदे

फाइबर पोर्ट के कई फायदे हैं. इनमें पौधों की नमी लंबे समय तक बनी रहती है. धूप में भी फाइबर ठंडे रहते हैं जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है. सीमेंट और मिट्टी के पोर्ट की तुलना में ये हल्के होते हैं और टूटने की संभावना कम होती है. यही कारण है कि अब बाजार में फाइबर पोर्ट की मांग तेजी से बढ़ी है.

सस्ते और टिकाऊ विकल्प

फाइबर पोर्ट न केवल हल्के और सुंदर होते हैं बल्कि कीमत में भी सस्ते साबित होते हैं. लोग इन्हें पूरे सालभर खरीदते हैं. केशव बताते हैं कि यह बिजनेस केवल सीजनल नहीं बल्कि सालभर चलता है. साथ ही वह फाइबर से बनी मूर्तियां भी तैयार करते हैं जिनकी बाजारों में खूब डिमांड रहती है. उनका कहना है कि अगर कोई युवा चाहे तो छोटे स्तर पर भी फाइबर प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू कर सकता है और उसे सफल बना सकता है.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

August 28, 2025, 13:11 IST

homerajasthan

7 साल में बना सक्सेसफुल बिजनेस: जयपुर का फाइबर पोर्ट स्टार्टअप

Read Full Article at Source