Last Updated:April 17, 2025, 09:31 IST
Faridabad News: फरीदाबाद में 7 साल लिव-इन में रहने के बाद महिला ने प्रेमी गुलशन की पिटाई करवाई, जिससे उसे 13 फ्रैक्चर हुए. अब महिला ने गुलशन पर रेप का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरीदाबाद में हैरान करने वाला मामला.
हाइलाइट्स
महिला ने प्रेमी गुलशन पर रेप का केस दर्ज कराया.गुलशन को 13 फ्रैक्चर, 18 दिन से अस्पताल में भर्ती.पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जांच जारी.अनिल राठी
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में 7 साल से अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही एक महिला ने अपने ही रिश्तेदारों को बुलवाकर प्रेमी की पिटाई करवा दी थी. अब महिला ने युवक पर रेप का केस भी दर्ज करवाया है. घायल प्रेमी के शरीर में लगभग 13 फ्रैक्चर आए हैं और वह 18 दिन से फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने पहले छेड़छाड़ और फिर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सारन गांव के रहने वाले गुलशन की जवाहर कॉलोनी इलाके में मोबाइल शॉप है. इस दौरान एनआईटी फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला से दुकान पर ही उसकी मुलाकात हुई थी. गुलशन के मुताबिक यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. गुलशन की शादी आरती नाम की महिला से 2015 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. उधर, महिला का अपने पति से 9 साल से विवाद चल रहा था और तलाक का केस चल रहा था. उसकी भी एक 10 साल की बच्ची है.
गुलशन के मुताबिक, सात साल तक वे एक-दूसरे के साथ रहे, लेकिन अब महिला पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसके लिए वह मना कर रहे थे. क्योंकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.
पीड़ित के परिवार को मारने की प्लानिंग
गुलशन ने महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उन्हें कोई नशीला पदार्थ खिलाकर 18 मार्च से 23 मार्च तक अपने साथ रखा. इस दौरान 22 मार्च को गुंजन ने उसे अधिक नशा कराया और वह उसे लेकर उनकी पत्नी और बच्चों तक पहुंची. आरोप है कि महिला की प्लानिंग थी कि वह अपने बच्चों और पत्नी को जहर देकर मार दे या फिर अपनी पत्नी को शादी के लिए मना ले. लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया और अपनी पत्नी को शादी के बाद बताया. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया, तब महिला से झगड़ा हो गया.
महिला को 21 लाख रुपये देने का दावा
गुलशन ने बताया कि 29 मार्च को उसने महिला को दिए हुए सारे 21.50 लाख रुपए वापस मांगे. पैसे वापस मांगने पर महिला, उसके पिता और उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद जैसे-तैसे वहां से निकले, तब उसके भाई अमन का फोन आया और कहा कि मामला घर का है, इसे घर में ही निपटा लेना चाहिए. एक बार तुम घर पर आ जाओ.
फोन आने के बाद वह वापस अमन से मिलने के लिए दो नंबर इलाके में शिवाला मंदिर के पास अपनी गाड़ी से पहुंचे और गाड़ी को दूर खड़ा कर दिया. उसे अंदेशा नहीं था कि उस पर हमला होने वाला है, लेकिन जब वह कुछ दूर आगे चले, तभी भाई, महिला, उसके पिता, मां, और अन्य चार-पांच अन्य बदमाशों के साथ उस पर लाठी-डंडे, सरिया और चाकू से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर मौके से भाग गए.
गुलशन के मुताबिक, उसे इतनी चोटें थीं कि वह फोन करने की स्थिति में भी नहीं था. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गई. वहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन उसके परिजन उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर आज भी उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल गुलशन का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने भी दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. गुलशन ने गंभीर आरोप लगाए कि उसकी शिकायत खुद पुलिस ने अपने हाथों से लिखी और उसके अंगूठे लगवाए. पुलिस अभी तक पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है. उसे पुलिस की तरफ से इंसाफ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उन्हें देश के कानून पर भरोसा है. यदि पुलिस से उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी, कोर्ट में बयान के बाद रेप केस दर्ज
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में जहां पीड़ित गुलशन की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुलशन के खिलाफ भी पीछा करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में जब महिला के बयान अदालत में करवाए गए, तो महिला ने अपने बयानों में कहा कि उसके साथ गुलशन ने रेप किया है, जिसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में रेप की धाराएं भी जोड़ दी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बारे में जब पीड़ित महिला के भाई से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने फिलहाल कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
April 17, 2025, 09:31 IST