Last Updated:April 19, 2025, 06:31 IST
Weather Report: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ने एकदम से करवट मारी. शाम 7 बजे से शुरू हुई आंधी तूफान ने मौसम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. देर रात तक दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश की ठंडक नोएडा-गाजियाबाद ...और पढ़ें

दिल्ली सहित उत्तर भारत के मौसम में सुधार.
Weather Report: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना कर दिया. तेज आंधी के साथ बारिश से पिछले कुछ दिनों ने से दिल्ली में पड़ रह भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों आने वाले दो दिनों तक गर्मी स राहत का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने बताया देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में चल रही गर्मी कम होने के साथ ही शनिवार, 19 अप्रैल को दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि 19, 20 और 21 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान की संभावना है. वहीं, राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ आज धूल भरी आंधी की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी से राहत की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम में बन रहे एक विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. असम, बांग्लादेश और उत्तर प्रदेश में बने साइक्लोनिक स्थिति से भी मौसम प्रभावित होने की संभावना है.
उत्तर भारत को गर्मी से राहत
मौसम ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. विभाग ने अपने रिपोर्ट में बताया कि कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज रफ्तार की आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में 20-21 अप्रैल तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की संभावना है.
पूर्वी हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मौसमी गतिविधियां गर्मी से राहत दिलाने वाली हैं. पूर्वी भारत में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्सा, झारखंड के पूर्वी जिला, दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तरी ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 06:13 IST