सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

11 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 07:27 IST

Seelampur Violence News: दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के किशोर की हत्‍या के बाद स्‍थानीय लोगों में उबाल है. उनका कहना है कि हिन्‍दू होने के कारण उन्‍हें प्रताड़ित किया जा रहा है और इस इलाके में हिन्‍दू स...और पढ़ें

सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

सीलमपुर में एक किशोर की हत्‍या के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं. हालात को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में किशोर की हत्‍या के बाद तनावस्‍थानीय लोग बोले- हिन्‍दू होने के चलते किया जा रहा प्रताड़ितहालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दर्जनों जवान तैनात

नई दिल्‍ली. नॉर्थईस्‍ट दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम तकरीबन 7:30 बजे 17 साल के किशोर कुणाल सिंह की हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद स्‍थानीय लोगों में उबाल आ गया. न्‍याय और अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर वे सड़क पर उतर आए. पुलिस प्रशासन के आश्‍वासन के बाद आखिरकार लोगों ने अल्‍टीमेटम देते हुए सड़क खाली किया. दूसरी तरफ, दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके में लेडी डॉन के नाम से कुख्‍यात जिकरा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि जिस वक्‍त कुणाल की हत्‍या की गई थी, उस वक्‍त जिकरा मौके पर मौजूद थी. स्‍थानीय लोगों ने सीलमपुर इलाके में क्राइम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि इस इलाके में हत्‍या की यह छठवीं घटना है. लोगों का यह भी कहना है कि हिन्‍दू होने की वजह से उन्‍हें प्रताड़ि‍त किया जाता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 19, 2025, 07:27 IST

homedelhi-ncr

सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

Read Full Article at Source