जेईई मेन रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

10 hours ago

Live now

Last Updated:April 19, 2025, 08:22 IST

JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. एनटीए ने जेईई मेन फाइनल आंसर की कल जारी कर दी थी. जेईई मेन रिजल्ट 2025 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नेशन...और पढ़ें

जेईई मेन रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है

नई दिल्ली (JEE Main 2025 Result LIVE). एनटीए ने देर रात जेईई मेन रिजल्ट 2025 और टॉपर लिस्ट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दी थी. इस साल देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. हैरानी की बात है कि जेईई मेन टॉपर लिस्ट 2025 में बिहार के किसी भी स्टूडेंट का नाम नहीं है (100 परसेंटाइल में). जेईई मेन रिजल्ट 2025 सत्र 2 के 24 टॉपर्स में से 22 लड़के और 2 लड़कियों के नाम शामिल हैं.

इस साल 10,61,840 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 7,26,205 छात्राएं और 3,35,635 छात्र थे. जेईई मेन जनरल कैटेगरी की कटऑफ 93.1023262, ईडब्ल्यूएस की 80.3830119, ओबीसी की 79.4313582, एससी की 61.152693, एसटी की 47.9026465 और दिव्यांग कैटेगरी की 0.0079349 है. जेईई मेन रिजल्ट और टॉपर लिस्ट 2025 jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

BTech Free Course: आईआईटी धनबाद से मुफ्त में कर सकते हैं बीटेक

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले टॉप 1000 स्टूडेंट्स आईआईटी धनबाद से मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं. आईआईटी धनबाद ने जेईई एडवांस के लिए 1000 सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) पाने वाले सभी स्टूडेंट्स का पूरा शिक्षण शुल्क माफ (फुल ट्यूशन फीस वेवर) करने की घोषणा की है.

JEE Main Topper List 2025: जेईई मेन के टॉप 25 टॉपर्स कौन हैं?

JEE Main Topper List 2025: जेईई मेन में 99 परसेंटाइल से ऊपर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के नाम टॉपर लिस्ट में शामिल हैं.

1. 250310048742- अंडमान और निकोबार द्वीप – मौसम दास, 99.0622707
2. 250310564942- आंध्र प्रदेश – साई मनोगना गुथिकोंडा, 100
3. 250310666429- अरुणाचल प्रदेश – प्रणय कुमार रॉय, 99.3840245
4. 250310016427- असम – प्रांजल कुमार सिंह, 99.9837952
5. 250310763965- बिहार – अब्दुल्ला, 99.9945499
6. 250310524809- चंडीगढ़ – अर्णव जिंदल, 99.9991058
7. 250310272791- छत्तीसगढ़ – सुविज्ञा देवांगन, 99.990837
8. 250310451582- दादरा एंड नगर हवेली – अहरान रावल, 99.9856921
9. 250310561005- दमन और दीव – जयेश वासन, 98.4181971
10. 250310133572- दिल्ली- दक्ष, 100
11. 250310143408- दिल्ली – हर्ष झा, 100
12. 250310335084- गोवा – नविन्या देवानंद देसाई, 99.9801306
13. 250310391420- गुजरात – शिवेन विकास तोषनीवाल, 100
14. 250310090488- गुजरात – आदित्य प्रकाश भागड़े, 100
15. 250310292034- हरियाणा – अमोघ बंसल, 99.9992065
16. 250310151645- हिमाचल – प्रदेश धैर्य शर्मा, 99.9918249
17. 250310543590- जम्मू और कश्मीर – तोय्यब आशिक अहंगर, 99.9936579
18. 250310386607- झारखंड – आर्यन मिश्रा, 99.9990968
19. 250310034720- कर्नाटक – कुशाग्र गुप्ता, 100
20. 250310128502- केरल – अक्षय बिजू बी एन, 99.9960501
21. 250310628173- लद्दाख – बशीर अहमद, 96.1934877
22. 250310288342- लक्षद्वीप – मोहम्मद सईद पी, 87.5187263
23. 250310429117- मध्य प्रदेश – माजिद मुजाहिद हुसैन, 99.9992043
24. 250310017038- महाराष्ट्र – आयुष रवि चौधरी, 100
25. 250310296087- महाराष्ट्र – सानिध्य सर्राफ, 100

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में कुल कितने स्टूडेंट्स थे?

JEE Main Result 2025 LIVE: इस साल कुल मिलाकर 9,92,350 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा दी थी. इनमें से 6,81,871 छात्राएं और 3,10,479 छात्र शामिल थे.

JEE Advanced 2025: जेईई मेन एससी और एसटी कैटेगरी कटऑफ

जेईई मेन एससी-ऑल कैटेगरी की कटऑफ 93.0950208-61.1526933 है और 37519 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलिफाई किया है. 2024 में इस कैटेगरी की कटऑफ 93.2312696- 60.0923182 थी और तब 37581 कैंडिडेट्स थे.

एसटी- ऑल में इस साल 18823 कैंडिडेट्स हैं, जिनके लिए कटऑफ 93.0950208- 47.9026465 है. 2024 में इस वर्ग में 18780 कैंडिडेट्स थे और कटऑफ 93.2312696-46.6975840 थी.

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन ओबीसी कैटेगरी कटऑफ

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन की ओबीसी-ऑल कैटेगरी में 67614 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलिफाई किया है. इस वर्ग की कटऑफ 93.0950208-79.4313582 है. 2024 की बात करें तो ओबीसी-ऑल कैटेगरी में 67570 कैंडिडेट्स थे और कटऑफ 93.2312696- 79.6757881 थी.

JEE Main Cutoff 2025: जेईई मेन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी कटऑफ

ईडब्ल्यूएस- ऑल कैटेगरी में 25009 स्टूडेंट्स ने क्वॉलिफाई किया है. इस वर्ग की कटऑफ 93.0950208- 80.3830119 है. 2024 में ईडब्ल्यूएस- ऑल कैटेगरी में 25029 स्टूडेंट्स थे और कटऑफ 93.2312696-81.3266412 थी.

JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन जनरल-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी कटऑफ

JEE Main 2025 Result LIVE: जनरल-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में कटऑफ 93.0950208-0.0079349 है. इस वर्ग के 3950 कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देंगे. 2024 में जनरल-PwD कैटेगरी में 3973 कैंडिडेट्स थे और कटऑफ 93.2041331-0.0018700 थी.

JEE Main 2025 Cutoff: जेईई मेन जनरल कैटेगरी कटऑफ

JEE Main 2025 Cutoff: जनरल यानी अनारक्षित कैटिगरी के लिए कटऑफ 100- 93.1023262 है. इस कैटेगरी में 97321 कैंडिडेट्स शामिल हैं. 2024 में यह कटऑफ 100- 93.2362181 थी और तब इसमें 97351 छात्र शामिल थे.

JEE Main Topper List 2025: जेईई मेन 2025 में किसने किया टॉप?

JEE Main Topper List 2025: जेईई मेन टॉपर लिस्ट 2025 में राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्षय शर्मा ने टॉप स्कोर हासिल किया है. आंध्र प्रदेश की सांई मनोगना, दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, गुजरात के शिवेन विकास तोशनीवाल, आदित प्रकाश, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी, सांध्यिय श्राफ, विषाद जैन, तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी, बनी ब्राता माझी, हर्ष ए गुप्ता, यूपी के श्रेयस लोहिया, कुशागरा बेंग्या, सौरभ और पश्चिम बंगाल से देवदत्ता माझी और ए. नंदी के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन कैटेगरी वाइज रिजल्ट 2025

JEE Main Result 2025 LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट 2025 कैटेगरी वाइज भी जारी किया है.

जनरल कैटेगरी के 21 कैंडिडेट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला है.
जनरल EWS में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी टॉपर हैं.
OBC NCL कैटेगरी में दिल्ली के दक्ष का नाम टॉपर लिस्ट में है.
SC कैटेगरी में यूपी के श्रेयस लोहिया ने टॉप स्कोर हासिल किए हैं.

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन 2025 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन रिजल्ट 2025 19 अप्रैल को रात 12 बजे के करीब घोषित किया गया था. जेईई मेन रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एनटीए ने जेईई मेन टॉपर लिस्ट भी रिलीज कर दी है.

JEE Main 2025 Answer Key: क्या एनटीए ने जेईई मेन आंसर की में बदलाव किया है?

JEE Main 2025 Answer Key: एनटीए ने जो आंसर की कल यानी 17 अप्रैल 2025 को जारी की थी, वही सेम आज भी रिलीज की है. दोनों आंसर की में कोई बदलाव नहीं है.

JEE Mains Result 2025: सवाल के ड्रॉप होने पर एनटीए क्या करता है?

सवाल में कोई ऐसी गलती हो, जिसे सुधारा नहीं जा सकता (जैसे टाइपिंग एरर या गलत डेटा) तो उसे ड्रॉप क्वेश्चन कहा जाता है. ऐसे सवालों के लिए एनटीए ने नियम बनाया है:
इन सवालों को पेपर से हटा दिया जाता है.
सभी कैंडिडेट्स को उस सवाल के पूरे नंबर मिलते हैं, चाहे उन्होंने उसे अटेम्प्ट किया हो या नहीं.

JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन सेशन 1 टॉपर कौन था?

JEE Main Answer Key 2025: कुल 14 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में टॉप किया था. देखिए जेईई मेन 2025 टॉपर लिस्ट-

1- आंध्र प्रदेश: Sai Manogna Guthikonda
2- दिल्ली (NCT): दक्ष, हर्ष झा
3- गुजरात: शिवेन विकास तोशनीवाल
4- कर्नाटक: कुशाग्र गुप्ता
5- महाराष्ट्र: विशाद जैन
6- राजस्थान: आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, ओम प्रकाश बेहरा
7- तेलंगाना: Bani Brata Majee
8- उत्तर प्रदेश: श्रेयस लोहिया, सौरव

JEE Main Final Answer Key: क्या एनटीए ने जेईई मेन फाइनल आंसर की?

JEE Main Final Answer Key: एनटीए ने अभी तक जेईई मेन आंसर की जारी नहीं की है. सोशल मीडिया पर कमेंट में लोग एनटीए से इस पर जवाब मांग रहे हैं.

JEE Main 2025 Result: एक से ज्यादा सही जवाब होने पर नंबर कैसे मिलेंगे?

JEE Main 2025 Result: एनटीए के बुलेटिन में भी कहा गया है कि अगर किसी सवाल के एक से ज्यादा विकल्प सही होते हैं तो दोनों विकल्पों को सही मानकर उनको चुनने वाले छात्रों को पूरे नंबर मिल जाएंगे.

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन रिजल्ट में परसेंटाइल क्या होता है?

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन के कई उम्मीदवार मार्क्स और परसेंटाइल के बीच कंफ्यूज्ड रहते हैं. JEE मेन रिजल्ट 2025 में प्रतिशत अंक दिए जाते हैं, जो रिलेटिव परफॉर्मेंस दर्शाता है. इसे इस उदाहरण से समझ सकते हैं- 95 परसेंटाइल का मतलब है कि उम्मीदवार ने 95% उम्मीदवारों से बेहतर मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं, फाइनल रैंक दोनों सेशन के आधार पर तय की जाती है.

JEE Main Final Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर की पर क्यों मचा बवाल?

JEE Main Final Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर की जारी होने से पहले ही वह सवालों के घेरे में आ गई है. कई उम्मीदवारों ने जेईई मेन आंसर की में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि कल एनटीए ने इसी वजह से आंसर शीट हटा भी दी थी.

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन में पहले भी ड्रॉप हुए हैं सवाल

जेईई मेन में सवाल ड्रॉप करने का सिलसिला पुराना है-
जेईई मेन सेशन 1- 6 प्रश्न ड्रॉप
जेईई मेन 2024- 10 सवाल ड्रॉप
जेईई मेन 2023- 16 प्रश्न ड्रॉप.

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन स्कोरकार्ड 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. जेईई मेन सेशन 2 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विंडो पर मांगी गई जानकारी अपलोड करें. सबमिट करके जेईई मेंस स्कोरकार्ड चेक करें.

First Published :

April 18, 2025, 10:17 IST

homecareer

जेईई मेन रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

Read Full Article at Source