वर्ल्ड अपडेट्स:बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या; घर से किडनैप किया, पीट-पीटकर मार डाला

11 hours ago

बांग्लादेश में एक बड़े हिंदू नेता की हत्या की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय (58) नाम के इस नेता को गुरुवार दोपहर को उसके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया।

पुलिस ने बताया कि वह ढाका से कुछ 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। उनका शव गुरुवार रात 10 बजे मिला था। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक इकाई के उपाध्यक्ष थे। इलाके के हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 74 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक में 74 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये एयर स्ट्राइक एक तेल के पोर्ट रास ईसा पर हुई। US सेंट्रल कमांड ने इस स्ट्राइक की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं बताया है।

इस हमले में हुई मौतें अमेरिका द्वारा हूती विद्रोहियों पर की गई अब तक की सबसे घातक हवाई कार्रवाई हो सकती हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 15 मार्च से शुरू किए गए नए अभियान के तहत की गई है।

इस अभियान का मकसद ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह को कमजोर करना है, जिसने अक्टूबर 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से रेड सी से गुजरने वाले कई अमेरिकी जहाजों पर हमले किए हैं।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हूती विद्रोहियों के अल-मसीराह सैटेलाइट न्यूज चैनल ने हमले के बाद का ग्राफिक वीडियो जारी किया, जिसमें घटनास्थल पर बिखरे शव देखे जा सकते हैं।

Read Full Article at Source