Last Updated:July 28, 2025, 14:42 IST
Bihar News Video : बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अवनीश कुमार ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है कि आज सोशल मीडिया पर उनकी ही तारीफ हो रही है. अवनीश ने कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल कर महज 7 हजार के खर्चे में एयरक्रा...और पढ़ें

हाइलाइट्स
अवनीश कुमार ने कबाड़ से एयरक्राफ्ट बनाया.एयरक्राफ्ट ने 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हजारों की भीड़ जुटी.नई दिल्ली. प्रतिभा कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती. कम से बिहार के इस किशोर के कारनामे देखकर तो यही लगता है. मुजफ्फरपुर के रहने वाले अवनीश कुमार ने कबाड़ से ऐसा कमाल करके दिखाया कि लोग हक्के-बक्के रह गए. सोशल मीडिया पर उनके कारनामे का वीडियो देख लोग तारीफों के कसीदे गढ़ने लगे हैं. बिना किसी लैब और तकनीकी ज्ञान से महज कुछ कबाड़ की चीजें जोड़कर अवनीश ने जो एयरक्राफ्ट बनाया, उसे देखने हजारों की भीड़ जुट गई.
अविनाश कुमार के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है. हर कोई यही कह रहा कि बिना किसी तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण के इस तरह का एयरक्राफ्ट बनाना किसी अजूबे से कम नहीं है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अवनीश कुमार ने यह कमाल सिर्फ 7 दिन में कर दिखाया है. इसके लिए उन्होंने कबाड़ की कुछ चीजों का ही इस्तेमाल किया है. इनकी मदद से अवनीश ने सिंगल सीटर एयरक्राफ्ट बना दिया और उस पर बैठकर उड़ गया.
🚨 Bihar teen Avanish Kumar, has created a flying plane using only scrap in just a week with a cost of around Rs 7,000. pic.twitter.com/Xf2CuAD0dH
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 28, 2025
कितनी ऊंचाई तक गया एयरक्राफ्ट
अवनीश कुमार ने कबाड़ की कुछ चीजों से एयरक्राफ्ट बनाने के लिए महज 7 हजार रुपये खर्च किए और सिर्फ 7 दिन में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया. इस एयरक्राफ्ट में सिंगल सीट लगाई, जिस पर बैठकर इसे उड़ाया जा सकता है. अवनीश ने न सिर्फ अपने एयरक्राफ्ट का शानदार डिजाइन बनाया, बल्कि उस पर बैठक उड़ने भी लगा. उनका एयरक्राफ्ट करीब 300 फीट की ऊंचाई तक गया और कुछ मिनट तक हवा में उड़ने के बाद सुरक्षित जमीन पर लैंड भी कर गया.
भारतीय जुगाड़ के सब कायल
ऐसे समय में जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक और तकनीकी महारथी फ्लाइंग कार बनाने में जुटे हुए हैं, बिहार के इस किशोर का कमाल वाकई काबिल-ए-तारीफ है. सोशल मीडिया सहित पूरे बिहार में अवनीश के इस जुगाड़ी तारीफ हो रही है. उनकी यह कोशिश इंजीनियरिंग और तकनीकी विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करने वाले हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है. अविनाश का कहना है कि उन्हें बचपन से ही विमान बनाने का सपना था और आखिरकार इस सपने को अब साकार कर दिखाया.
पहले भी किया ऐसा कमाल
मुजफ्फरपुर के एक युवक ने 2 साल पहले भी ऐसा कमाल किया था, जब बीए में पढ़ने वाले रिक्की शर्मा ने मछली स्टोर करने वाले डिब्बे और थर्माकोल के इस्तेमाल से एक फाइटर प्लेन बनाया था. यह फाइटर प्लेन 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. रिक्की ने भी बिना किसी तकनीकी प्रशिक्षण और उपकरणों के यह कमाल कर दिखाया था. अब उनके जिले के ही अवनीश कुमार ने एक कदम आगे जाते हुए एयरक्राफ्ट बनाया और उसमें बैठकर उड़ान भी भरी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi