75 पावर-पैक्ड सेशन, 100 स्पीकर्स... राइजिंग भारत समिट 2025 में क्या-क्या होगा?

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 15:04 IST

Rising Bharat Summit 2025: 'राइजिंग भारत समिट' का आयोजन होने जा रहा है. इस समिट में भारत के विकास और युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर समेत कई प्रमुख नेता और वि...और पढ़ें

75 पावर-पैक्ड सेशन, 100 स्पीकर्स... राइजिंग भारत समिट 2025 में क्या-क्या होगा?

Rising Bharat समिट का आयोजन इस बार भारत मंडपम में है.

नई दिल्ली: भारत की वैश्विक स्थिति और युवाओं की भूमिका को केंद्र में रखते हुए ‘राइजिंग भारत समिट’ का आयोजन होने जा रहा है. न्यूज18 का ‘राइजिंग भारत समिट’ एक ऐसा अहम आयोजन है, जिसमें देश के विकास, आर्थिक प्रगति और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है. 8-9 अप्रैल को होने वाले इस समिट में अलग-अलग सेक्टर के एक्सपर्ट, नीति निर्माता और उद्योग जगत के नेता भाग लेंगे. मकसद है भारत के उज्जवल भविष्य के लिए रणनीति का निर्माण और मंथन. इस बार ‘राइजिंग भारत समिट’ का आयोजन भारत मंडपम में होने जा रहा है. यह दो दिवसीय सम्मेलन है. इसमें 75 से अधिक पावर पैक्ड सेशन होंगे. 100 से ज्यादा विजनरी स्पीकर्स शामिल होंगे. 1200 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में ‘राइजिंग भारत समिट’ भारत और इसके विकासगाथा की नई इबारत लिखेगा.

इस समिट में तीन पैरलल मंच होंगे, जहां देश के टॉप लीडर्स और वैश्विक हस्तियां भारत के भविष्य पर मंथन करेंगे. इस समिट की खासियत होगी युवाओं की सक्रिय भागीदारी. आईआईटी और अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों के युवा प्रतिनिधि शहरी कचरा प्रबंधन, वायु प्रदूषण और नदी सफाई जैसे राष्ट्रीय समस्याओं के लिए व्यावहारिक और स्केलेबल समाधान पेश करेंगे. यह पहल भारत के युवा नवाचार को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर देगी. इसके अलावा, ‘प्योर प्ले लीडर पॉडकास्ट जोन’ में गहन और प्रभावशाली बातचीत होगी, जो विचारों के आदान-प्रदान को और समृद्ध करेगी.

जैसे-जैसे दुनिया भारत की उभरती ताकत को स्वीकार कर रही है, यह समिट सबसे अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सबसे बड़े भारतीय नेताओं, वैश्विक नीति निर्माताओं, उद्योग के दिग्गजों, तकनीकी विशेषज्ञों और स्टार्ट-अप क्रांतिकारियों को एक मंच पर लाएगा, जो हमारे भविष्य को परिभाषित करते हैं.
‘राइजिंग भारत समिट 2025’ में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रेलवे और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हैं.

तो चलिए जानते हैं ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ में कौन-कौन सी शख्सियत हिस्सा ले रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

1. अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार
2. नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार
3. डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय विदेश मंत्री, भारत सरकार
4. अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, भारत सरकार
5. चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
6. देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
7. जेफरी डी सैक्स, अमेरिकी अर्थशास्त्री
8. स्कॉट केली, पूर्व अंतरिक्ष यात्री नासा
9. एक्सिस इवेंजेलिडिस, सह-संस्थापक, नथिंग
10. एवी डिचटर, इज़राइल के कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री
11. नमल राजपक्षे, श्रीलंका की संसद के सदस्य
12. चंद्रिका टंडन, भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी और ग्रैमी विजेता
13. विजय अमृतराज, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी
14. इरिना घोष, प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
15. जय कोटक, सह-प्रमुख, कोटक811 और एसवीपी समूह संबंध
16. नीरज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार अध्यक्ष, एशिया-प्रशांत सिंगापुर
17. सिंधु गंगाधरन, अध्यक्ष, NASSCOM और प्रबंध निदेशक, SAP लैब्स इंडिया
18. आशीष चौहान, प्रबंध निदेशक और सीईओ, NSE
19. करण सिंह, बैन एंड कंपनी के भारत के अध्यक्ष, APAC स्थिरता और जिम्मेदारी अभ्यास नेता
20. देबजानी घोष, विशिष्ट फेलो, NITI आयोग

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 15:02 IST

homenation

75 पावर-पैक्ड सेशन, 100 स्पीकर्स... राइजिंग भारत समिट 2025 में क्या-क्या होगा?

Read Full Article at Source