82000 करोड़, वंदे भारत और... गुजरात को आज क्या-क्या सौगात देंगे पीएम मोदी

2 days ago

अहमदाबाद. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यह केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि विकास, आत्मनिर्भरता और जनसंवाद की एक बड़ी झलक है. अपने इस दौरे में वह 82,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे, दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और हजारों लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार, नई सेवाओं में साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं.

सबसे पहले जाएंगे दाहोद

प्रधानमंत्री सबसे पहले दाहोद जाएंगे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वह खरोद, दाहोद में लोगों को संबोधित करेंगे और 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘राफेल का बाप…’ रूस ने बनाया धाकड़ फाइटर जेट, भारत पर भी डाल रहा डोरे, फिर कहां अटकी है बात?

पहली ट्रेन, साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल को जोड़ेगी. यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस रेलगाड़ी में आठ डिब्बे होंगे और इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.

सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें- चीन या पाकिस्तान… भारत का नंबर वन दुश्मन कौन? खुफिया रिपोर्ट से हो गया खुलासा, कारण भी जानिए

दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच रोजाना चलेगी. इसमें 17 कोच होंगे और यह 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 19011 वलसाड से दाहोद तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 19012 दाहोद से वलसाड के बीच चलेगी.

वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस रूस पर 12 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर जंक्शन, भरूच जंक्शन, मियागाम कर्जन, वडोदरा जंक्शन, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा जंक्शन, पिपलोद जंक्शन और लिमखेड़ा. यह सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी. इन ट्रेनों के शुभारंभ का उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क में सुधार करना तथा गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद जा रहे गुजरात, जयशंकर बताएंगे पाकिस्तान के खिलाफ सारे एक्शन

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दाहोद में एक लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वे दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 27 मई की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जहां 30,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. रोड शो के बाद वह महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,006 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 22,055 घरों का उद्घाटन भी करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे.

Read Full Article at Source