Last Updated:November 08, 2025, 21:08 IST
ये Gen Z का दौर है. आज के युवाओं का ताजा घटनाओं के बारे में शायद सबकुछ विस्तार में पता हो. 90 का दशक भारत के लिए खौफ और सनसनी के बारे में उनकी जानकारी शायद उतनी अच्छी ना हो. कभी राजनीति में हत्या, तो कभी प्यार के नाम पर जघन्य अपराध. तंदूर कांड से लेकर नितीश कटारा मर्डर तक, हर केस ने देश को हिला दिया. चलिए हम आपको ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताते हैं.

90 का दशक भारत के इतिहास का सबसे सनसनीखेज दौर रहा. तंदूर कांड, प्रियदर्शिनी मट्टू मर्डर, गुलशन कुमार की हत्या, नितीश कटारा ऑनर किलिंग और 1993 मुंबई ब्लास्ट जैसी घटनाओं ने पूरे देश को दहला दिया था. ये वो कांड हैं जिनकी भयावहता आज भी याद कर सिहरन होती है.

तंदूर मर्डर केस (1995): दिल्ली का यह हत्याकांड 90 के दशक की सबसे सनसनीखेज घटनाओं में से एक था. कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने शक के चलते अपनी पत्नी नैना सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को अपने दोस्त के रेस्तरां की तंदूर में जलाने की कोशिश की. जब धुएं की गंध ने लोगों का ध्यान खींचा, तो पुलिस ने मौके से जले हुए अवशेष बरामद किए. घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और राजनीति से लेकर समाज तक इस पर बहस छिड़ गई.

प्रियदर्शिनी मट्टू मर्डर केस (1996): दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट प्रियदर्शिनी मट्टू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपी संतोष कुमार सिंह एक पूर्व आईपीएस अधिकारी का बेटा था. शुरुआती जांच में सबूतों के आभाव में उसे अदालत ने छोड़ दिया, जिससे जनता में गुस्सा फूट पड़ा. बाद में जनदबाव और सीबीआई की दोबारा जांच के बाद संतोष को मौत की सजा सुनाई गई (जिसे बाद में उम्रकैद में बदला गया). यह केस भारत में प्रभावशाली लोगों के दुरुपयोग का प्रतीक बन गया.

गुलशन कुमार मर्डर केस (1997): टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोलियों से भून दिया गया. हत्या के पीछे दाऊद इब्राहिम के गैंग का हाथ बताया गया. वजह थी म्यूज़िक इंडस्ट्री में उगाही और वर्चस्व की लड़ाई. इस हत्या ने बॉलीवुड और संगीत जगत में भय का माहौल बना दिया. केस में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें म्यूज़िक डायरेक्टर नदीम सैफी का नाम भी जुड़ा. यह घटना अंडरवर्ल्ड की पहुंच और ताकत की बड़ी मिसाल साबित हुई.

नितीश कटारा मर्डर केस (1999): दिल्ली का यह केस ऑनर किलिंग का सबसे हाई-प्रोफाइल मामला बना. नितीश कटारा का अफेयर राजनीतिक परिवार की बेटी भारती यादव से था. भारती के भाइयों विकास और विशाल यादव ने नितीश की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जला दिया. पुलिस ने महीनों की जांच के बाद सबूत जुटाए. कोर्ट ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई. यह केस दिखाता है कि प्यार के नाम पर समाज के तथाकथित इज्जतदार लोग किस हद तक जा सकते हैं.

मुंबई सीरियल ब्लास्ट (1993): 12 मार्च 1993 का दिन भारत के इतिहास में खून से लिखा गया. दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन के इशारे पर मुंबई में 13 सीरियल बम धमाके हुए. स्टॉक एक्सचेंज, एयर इंडिया बिल्डिंग और जवेरी बाजार जैसे इलाकों में हुए धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत और 700 से ज्यादा घायल हुए. यह हमला बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद बदले की कार्रवाई माना गया. ब्लास्ट ने देश की सुरक्षा और इंटेलिजेंस सिस्टम की पोल खोल दी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
