Last Updated:May 17, 2025, 14:56 IST
Arvind Kejriwal AAP News: दिल्ली में AAP के 15 निगम पार्षदों ने इस्तीफा देकर 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाई है. मुकेश गोयल अध्यक्ष होंगे और हेमचंद गोयल की अहम भूमिका है. तीसरे मोर्चे के रूप में उभरने का दावा.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है.
हाइलाइट्स
दिल्ली में AAP के 15 पार्षदों ने इस्तीफा दिया.इन्होंने 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाने का दावा किया.मुकेश गोयल अध्यक्ष और हेमचंद गोयल की अहम भूमिका.दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के 15 निगम पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के गठन का ऐलान कर दिया है. इस नए राजनीतिक समूह को लेकर दावा किया गया है कि यह दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगा.
इस नई पार्टी के अध्यक्ष मुकेश गोयल होंगे, जबकि इसके पीछे की रणनीति में हेमचंद गोयल की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के गठन और AAP नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी को खुलकर जाहिर किया गया.
अरविंद केजरीवाल पर प्रहार
मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘निगम का मतलब होता है सत्ता का विकेंद्रीकरण, लेकिन AAP ने सारी ताकत एक ही व्यक्ति के हाथ में केंद्रित कर दी. ऊपर से आदेश आते थे, नीचे कोई सुनवाई नहीं होती थी. अधिकारियों को कहो तो वे टाल देते हैं. पार्षद सिर्फ नाम के रह गए हैं.’ उन्होंने बताया कि AAP पार्षदों को भत्ता महज 300 रुपये मिलता है, और उनका वेतन केवल दिखावे का ‘लालीपॉप’ है.
यह भी पढ़ें – तुर्की को महंगा पड़ा भारत से पंगा, सीधे 7704058500 रुपये का होगा लॉस
गोयल ने कहा, ‘एक लाख रुपये की सैलरी दिखा दी गई, लेकिन असल में पार्षद के पास कोई अधिकार नहीं है. उन्हें बजट तक नहीं मिला. अधिकारी सुनते नहीं और सत्ता पक्ष टकराव में लगा है. ऐसे में जनता की सेवा कैसे हो?’
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट में चप्पल पहने चला जा रहा था शख्स, देखकर अफसरों का घूमा माथा, रोका…
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम में जनहित के कार्य ठप पड़े हैं और आम आदमी पार्टी मूल मकसद से भटक चुकी है. ऐसे में एक ऐसी पार्टी की जरूरत है, जो पार्षदों को सशक्त बनाए, काम का विकेंद्रीकरण करे और जनता से सीधे जुड़े. मुकेश गोयल ने कहा, ‘जो पार्टी जनता के हित की बात करेगी, हम उसका साथ देंगे.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi