Last Updated:March 20, 2025, 07:58 IST
NEET Success Story: अगर आप किसी भी काम को एक स्ट्रेटजी बनाकर पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिर चाहे नीट यूजी की परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास किया जा सकता है. ऐसी ह...और पढ़ें

NEET Success Story: नीट यूजी में 11वीं रैंक हासिल की हैं.
NEET Success Story: सच ही कहा गया है कि अगर मेहनत रणनीति के तहत किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है. इसे वाक्य को पंजाब की आशिका अग्रवाल (Ashika Aggarwal) ने सच कर दिखाया है. उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 11 हासिल की हैं. उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं. वह राज्य में सेकेंड टॉपर रही हैं. NTA की टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी की वजह से केमेस्ट्री में कम अंक होने की वजह से उन्हें 11वां स्थान मिला था.
12वीं में हासिल की 96.6% अंक
नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल करने वाली आशिका मूल रूप से पंजाब की जालंधर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, जालंधर से स्कूलिंग की हैं. आशिका ने CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96.6% अंक हासिल की हैं. उनके लिए यह गर्व का क्षण था. आशिका को दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता मिली है. उन्होंने नीट यूजी की तैयारी कक्षा 11वीं से ही शुरू कर दी थी.
पिता CA और मां प्रोफेसर
आशिका के पिता वासु अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां अनु अग्रवाल जालंधर के डीएवी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. आशिका बताती हैं कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए हर आवश्यक रिसोर्सेज और गाइडलाइंस मिला. उन्होंने विशेष रूप से बायोलॉजी में रुचि दिखाई और इसे अपनी सफलता की कुंजी भी बताया है. इसके अलावा उन्होंने तैयारी के लिए एक स्थानीय संस्थान से भी सहायता ली.
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं MBBS
नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल करने वाली आशिका फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. वह अपनी स्टडी की स्ट्रेटजी के बारे में बताती हैं कि उन्होंने NCERT कोर्स पर ध्यान केंद्रित किया और कॉन्सेप्ट को समझने पर जोर दिया है. वह रेगुलर तौर पर मल्टीपल क्वेश्चन पेपर का प्रैक्टिस किया और गहन रिवीजन भी किया.
ये भी पढ़ें…
किसी भी समय गेट 2025 रिजल्ट हो सकता है जारी, ऐसे gate2025.iitr.ac.in के जरिए करें चेक
First Published :
March 19, 2025, 10:47 IST