CAT के बिना IIM से करियर की ऊंची उड़ान, जानिए नया रास्ता, पढ़ें खास बातें

12 hours ago

Last Updated:July 19, 2025, 12:54 IST

IIM Course: मैनेजमेंट की पढ़ाई के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए IIM टॉप विकल्प है, लेकिन अब बिना CAT परीक्षा के भी IIM से पढ़ाई संभव है. इसके लिए एक नया अवसर पेश किया गया है.

CAT के बिना IIM से करियर की ऊंची उड़ान, जानिए नया रास्ता, पढ़ें खास बातें

CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का नया अवसर है.

IIM Course: मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आईआईएम हमेशा पहली पसंद रहा है, लेकिन आमतौर पर यहां दाखिले के लिए कैट परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. हालांकि, अब एक ऐसा विकल्प सामने आया है, जहां बिना कैट के भी आईआईएम से पढ़ाई की जा सकती है. आईआईएम नागपुर ने हाल ही में मध्यम और उच्च स्तर के पेशेवरों के लिए ‘सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम’ (SMP) लॉन्च किया है. यह एक वर्ष की अवधि वाला कोर्स है, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों में आधुनिक रणनीतिक सोच, वित्तीय विशेषज्ञता और डिजिटल नेतृत्व जैसी क्षमताएं विकसित करना है.

10 साल से अधिक अनुभव वालों के लिए खास

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम से कम 10 वर्षों का कार्य अनुभव जरूरी है. यह कोर्स तीन प्रमुख हिस्सों में विभाजित है:
लीडरशिप एंड मैनेजमेंट इन द करंट बिजनेस एनवायरमेंट
फाइनेंशियल प्रोफिशिएंसी एंड अंडरस्टैंडिंग ऑफ ग्लोबल स्ट्रैटेजी
बैलेंस बिटवीन पीपल, प्रॉफिट एंड सस्टेनेबल

कोर्स में क्या-क्या होगा

यह प्रोग्राम ऑनलाइन लाइव सेशंस, केस स्टडीज़, रोल-प्ले, सिमुलेशन और ग्रुप प्रोजेक्ट्स के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही तीन दिनों का कैंपस इमर्शन भी होगा, जहां प्रतिभागी IIM नागपुर परिसर में आकर असाइनमेंट पूरा करेंगे और अन्य प्रोफेशनल्स से नेटवर्किंग करेंगे.

IIM निदेशक का दृष्टिकोण

संस्थान के निदेशक डॉ. भीमरया मेत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे लीडर तैयार करना है जो बदलते व्यावसायिक माहौल में तेजी से फैसले ले सकें, टीमों के साथ मिलकर काम कर सकें और दूरदर्शी सोच के साथ संगठन को आगे बढ़ा सकें. यह प्रोग्राम अकादमिक गहराई और इंडस्ट्री की जरूरतों को जोड़ने वाला एक प्रभावशाली कदम है.

ऐसे मिलेगा यहां एडमिशन

आईआईएस के इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10+2+3 फॉर्मेट में डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री या 10+2+3 या 10+2+4 स्ट्रक्चर में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (2 वर्षीय) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही योग्यता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वर्षों का वर्किंग अनुभव होना आवश्यक है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

CAT के बिना IIM से करियर की ऊंची उड़ान, जानिए नया रास्ता, पढ़ें खास बातें

Read Full Article at Source