CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रिजल्ट पर भी जानिए अपडेट

5 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 12:07 IST

CBSE Supplementary Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू होने वाली है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी शेयर कर दी गई हैं.

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रिजल्ट पर भी जानिए अपडेट

CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा इसी महीने होगी

हाइलाइट्स

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी.सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगस्त में जारी होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली (CBSE Supplementary Exam 2025). सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 15 जुलाई 2025 के बीच होंगी. सीबीएसई कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री थ्योरी परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक और कक्षा 12 की 15 जुलाई को होगी. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को 7 जुलाई तक स्कूल में रिपोर्ट करना होगा. सीबीएसई ने स्कूलों और स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं.

सीबीएसई सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंट परीक्षा का मतलब एक ही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 1 या दो विषयों में असफल या अपने रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 क्लास 10 या 12 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स नीचे बताए गए तरीकों को ध्यान में रखकर एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय सिलेबस को ध्यान में जरूर रखें.

सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और प्रश्नों का प्रकार समझने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध सैंपल पेपर्स और पिछले सालों के प्रश्नपत्र जरूर देखें.

प्रैक्टिकल के अंकों को मुख्य परीक्षा से कैरी-फॉरवर्ड किया जाता है. इसलिए केवल थ्योरी पर ध्यान देने से काम चल सकता है (अगर आप प्रैक्टिकल परीक्षा पहले ही पास कर चुके हैं तो). पिछले कुछ सालों में हुई सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के प्रश्नपत्र सॉल्व करें. इससे प्रश्नों का पैटर्न, जरूरी टॉपिक्स और टाइम मैनेजमेंट की समझ विकसित होगी. सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध सैंपल पेपर्स से प्रैक्टिस करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा और कमजोर विषयों को समझने में भी मदद मिलेगी. सीबीएसई मुख्य परीक्षा में की गई गलतियों को एनालाइज करें. उन टॉपिक्स पर खास ध्यान दें, जिनमें आप कमजोर थे. टीचर्स, ट्यूटर्स या NCERT सॉल्यूशंस जैसे ऑनलाइन रिसोर्सेस से मदद लें. इससे कॉम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट्स को समझने में मदद मिलेगी. टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें. पढ़ाई का शेड्यूल सेट करें. हर विषय या टॉपिक के लिए बराबर समय निर्धारित करें. रोजाना 4-6 घंटे पढ़ाई करें. इसमें रिवीजन, प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट को शामिल कर सकते हैं. लिखित प्रैक्टिस पर फोकस करें. इससे परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट और सही तरीके से आंसर लिखने में मदद मिलेगी. परीक्षा का स्ट्रेस कम करने के लिए नियमित ब्रेक लें और हेल्दी डाइट पर फोकस करें. योग, ध्यान या हल्की एक्सरसाइज करने से परीक्षा के दौरान तरोताजा और शांत रहने में मदद मिलेगी. परीक्षा के दिन कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड और जरूरी स्टेशनरी साथ लेकर लाएं. सीबीएसई परीक्षा हॉल में उधार लेना मना है.

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है. लेकिन पिछले कुछ सालों के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी. सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट results.cbse.nic.in पर स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रिजल्ट पर भी जानिए अपडेट

Read Full Article at Source