Congo News: नाव पर खाना बना रही थी महिला, तभी लग गई आग; नदी में डूबने से 50 लोगों की मौत, 250 अब तक लापता

2 days ago

Boat Sinks in Congo River: अफ्रीकी देश कांगों में मंगलवार देर रात दर्दनाक घटना घट गई. उत्तर-पश्चिमी कांगो में आग लगने के बाद एक नाव पलट गई, जिससे कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में नाव में सवार काफी लोग लापता हैं, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और बचावकर्मी डूबे लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. 

मंगलवार देर रात हुई घटना

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कांगों नदी में मंगलवार देर रात को यह घटना हुई थी, जिसमें कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं और कई व्यक्तियों को बचा लिया गया है. रेड क्रॉस और प्रांतीय अधिकारियों की सहायता से बचाव दल बुधवार को भी लापता लोगों की तलाश कर रहा है. 

नाव में सवार थे 400 लोग

संबंधित अधिकारी कोम्पीटेंट लोयोको ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मोटर से चलने वाली लकड़ी की नाव में लगभग 400 यात्री सवार थे. ‘एचबी कोंगोलो’ नामक यह नाव मतानकुमु बंदरगाह से बोलोम्बा क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी. लेकिन मबंडाका शहर के पास इसमें आग लग गई. 

खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

लोयोको ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एक महिला नाव पर खाना बना रही थी. उन्होंने बताया कि नाव में आग लग जाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग नदी में कूद गए और उनकी जान चली गई क्योंकि वे तैरना नहीं जानते थे. 

250 लोग अब भी लापता 

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में बचाए गए लगभग 100 लोगों को मबंडाका टाउन हॉल में एक अस्थायी आश्रय में ले जाया गया है. वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. करीब 250 लोग अब भी लापता हैं, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उनकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. 

(एजेंसी भाषा)

Read Full Article at Source