Delhi car Blast: दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को खून की जरूरत, डॉक्टरों ने लोगों से

1 hour ago

Last Updated:November 10, 2025, 23:11 IST

दिल्‍ली लालकिले के पास आई20 कार में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि करीब 16 लोग अभी ज‍िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. घायलों को द‍िल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने भी पहुंचकर मरीजों के हालात का जायजा ल‍िया. फ‍िलहाल डॉक्‍टरों के संगठन ने द‍िल्‍लीवास‍ियों से अर्जेंट ब्‍लड डोनेट करने के लिए एलएनजेपी पहुंचने की मांग की है.

 दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को खून की जरूरत, डॉक्टरों ने लोगों सेद‍िल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट मामले में द‍िल्‍ली के डॉक्‍टरों ने की लोगों से ब्‍लड डोनेट करने की अपील

द‍िल्‍ली के लालकिले के पास कार में भारी धमाका हुआ. जिसमें 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. जबकि 16 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. सभी घायलों को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है, हालांकि पीड़ितों को इलाज के लिए खून की सख्त जरूरत है.ऐसे में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिशन ने लोगों से पीड़ितों के लिए ब्लड डोनेट करने की अपील की है.

फेमा ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि, दिल्ली को आपकी जरूरत है. दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों को ब्लड की जरूरत है. कृपया रक्तदान करने के लिए आगे आएं और दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचें. खून की हर एक बूंद कीमती है, कृपया अपने शहर के लिए साथ दें.

बता दें कि इस धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप ये घायल हैं.धमाके के कुछ समय बाद गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वहां डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए. शाह ने बताया कि धमाका आई20 कार में हुआ था और सभी जांच एजेंसियां मौके पर काम कर रही हैं. जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं जांच में पता चला है कि धमाका चलती आई20 कार में हुआ था, जो हरियाणा नंबर की थी.  दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शाम 6:52 बजे इको कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर आकर रुकी, तभी जोरदार धमाका हुआ. अबतक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रहा था कि आखिर यह कार साइड में पार्क थी या फिर चलती कार में धमाका हुआ. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान कर ली गई है. यह गुरुग्राम के एक व्‍यक्‍त‍ि के नाम पर रजिस्‍टर्ड थी, द‍िल्ली पुलिस ने इस संबंध में हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

November 10, 2025, 23:11 IST

homedelhi

Delhi car Blast: दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को खून की जरूरत, डॉक्टरों ने लोगों से

Read Full Article at Source