Last Updated:December 02, 2025, 11:34 IST
Delhi-Dehradun Expressway Delay-दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के ईस्टर्न पेरीफेरल से अक्षरधाम तक शुरू होने से दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. यह राहत करीब एक साल पहले मिलनी थी, जो अब मिल रही है. इस देरी की क्या रही वजह, आप भी जानें.
तत्कालीन दिल्ली सरकार ने जनसुविधाएं स्थानांतरित करने की अनुमति देने में देरी की.नई दिल्ली. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 31 किमी. फेज शुरू हो चुका है. इसके शुरू होने के बाद वाहन चालकों को भारी राहत मिली है. हालांकि अभी यह ट्रायल के रूप में खोला गया है, लेकिन जल्द ही पूरी तरह से इसे खोल दिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे करीब एक साल पहले चालू होना था, कुछ ऐसी वजह रहीं, जिसकी वजह से करीक एक साल देरी से यह चालू हो पाया है. आइए जानते हैं क्या रही इसकी वजह?
दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे का काम चार हिस्सों में किया जा रहा है. इसमें बागपत से सहारनपुर तक का काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई खेकड़ा तक का काम दो हिस्सों में काम हुआ है. बागपत से सहारनपुर तक काम करीब दो साल पहले शुरू हो चुका है. अक्षरधाम से होकर गीता कॉलोनी, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास होते हुए यूपी बॉर्डर तक 14.75 किमी. और दूसरे पैकेज में यूपी बॉर्डर से मंडोला होते हुए ईपीई जंक्शन, खेकड़ा तक 16.45 किमी. का काम पूरा हो चुका है.
देरी होने की वजह क्या रही
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार इसका काम करीब करीब पिछले साल पूरा हो गया था. लेकिन रास्ते में कई जनसुविधाएं थीं, जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है. सड़क परिवहन मंत्रालय लगातार इसके लिए तत्कालीन दिल्ली सरकार से अनुमति मांग रहा था, लेकिन इस काम में देरी हो गयी. सरकार ने देरी से अनुमति दी. इस वजह से स्थानांतरित करने का काम देरी से हो पाया. जब काम पूरा हो गया, उसके बाद इसके बाद बागपत से अक्षरधाम एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया गया है.
टेंडर भी कैंसिल किया गया
सड़क परिवहन हाईवे मंत्रालय ने दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे एक फेज के टेंडर निरस्त किया था, क्योंकि निर्माण कंपनी की प्रगति रिपोर्ट तय मानकों के अनुसार नहीं चल रही था. यानी जिनता काम होना चाहिए उतना नहीं हो पाया था, जो कंपनी की काम को लेकर लापरवाही दर्शाती थी. कंपनी को कई बार नोटिस भी दिया गया, लेकिन उसने सुधार नहीं हुआ और मंत्रालय कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टेंडर निरस्त कर दिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 11:34 IST

56 minutes ago
