Last Updated:August 06, 2025, 14:42 IST
Trump Net Worth : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाकर अरबों डॉलर वसूले हैं, लेकिन उनकी खुद की नेट वर्थ के बारे में शायद ही किसी को पता है. ट्रंप की कमाई का असल जरिया क्या है ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
ट्रंप की नेट वर्थ करीब 5 अरब डॉलर है.रियल एस्टेट, क्रिप्टो, सोशल मीडिया से ट्रंप की कमाई होती है.ट्रंप पर करीब 64 करोड़ डॉलर का कर्ज है.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump Net Worth) ने भारत सहित दुनियाभर के 69 देशों पर टैरिफ लगाकर वसूली करना शुरू कर दिया है. उनके इस फैसले से अमेरिका का खजाना भी तेजी से भरने लगा है और सिर्फ जुलाई में ही अमेरिका को 2.50 लाख करोड़ रुपये का आयात शुल्क मिला है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या टैरिफ से ट्रंप को भी कमाई होगी. उनकी नेट वर्थ कितनी है और कमाई का असल जरिया आखिर क्या है.
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में तो आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि वह एक बिजनेसमैन हैं. उन्हें जितना पैसा बतौर राष्ट्रपति सैलरी और अन्य सुविधाओं के लिए मिलता है, उससे कहीं ज्यादा वह अपने बिजनेस से कमाते हैं. ट्रंप की कमाई का जरिया देखें तो बतौर राष्ट्रपति सैलरी व अन्य भत्ते तो मिलते ही हैं, उन्हें रियल एस्टेट, क्रिप्टोकरेंसी, सोशल मीडिया और रॉयल्टी के रूप में भी बंपर कमाई होती है. उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले अपने पिता के रियल एस्टेट बिजनेस को ही आगे बढ़ाया था. ट्रंप को बतौर राष्ट्रपति सालाना करीब 4 लाख डॉलर मिलते हैं, जिसे भारतीय करेंसी में देखें तो 3.5 करोड़ रुपये होंगे.
कितनी है ट्रंप की नेट वर्थ
डोनाल्ड ट्रंप की नेट वर्थ की बात करें तो मार्च तक यह करीब 5 अरब डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपये) रहा है. फोर्ब्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के 741वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने साल 1971 में अपने पिता के रियल एस्टेट बिजनेस को ही आगे बढ़ाना शुरू किया और आज इसका पोर्टफोलियो आवासीय परियोजनाओं से बढ़कर कॉमर्शियल, गोल्फ क्लब, होटल और वाईनरी तक पहुंच चुका है. उनकी कमाई में रियल एस्टेट की बड़ी हिस्सेदारी है, जो भारत सहित दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है.
रियल एस्टेट से कितनी कमाई
डोनाल्ड ट्रंप का सबसे पुराना बिजनेस है रियल एस्टेट. उनके पास फ्लोरिडा के पाम बीच पर Mar-a-Lago क्लब है, जो उनका निजी आवास भी है. इस प्रॉपर्टी की वैल्यू करीब 2.8 करोड़ डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) बताई जाती है. इस प्रॉपर्टी से हर साल ट्रंप को 10 लाख डॉलर यानी करीब 8.65 करोड़ रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा ट्रंप के पास न्यू यॉर्क सिटी में 11 हजार वर्गफीट का ट्रिपलेक्स ट्रंप टॉवर भी है, जिसकी कीमत 5.2 करोड़ डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) बताई जाती है. ट्रंप के पास कुल मिलाकर करीब 19 प्रॉपर्टीज हैं, जिसमें से प्रत्येक की कीमत 400 करोड़ रुपये से ज्यादा ही बताई जाती है. इस तरह, रियल एस्टेट बिजनेस में ट्रंप की हिस्सेदारी करीब 1.3 अरब डॉलर (करीब 12 हजार करोड़ रुपये) है. ट्रंप का मियामी के पास भी नेशनल डोरल गोल्फ क्लब क्लब है, जिसकी कीमत 11 करोड़ डॉलर (करीब 900 करोड़ रुपये) बताई जाती है.
क्रिप्टो से कितनी हो रही कमाई
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के ठीक पहले memecoin नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 45 अरब डॉलर बताई जाती है. इसमें ट्रंप की हिस्सेदारी वाली क्रिप्टो की वैल्यू करीब 7 अरब डॉलर के आसपास है. इस क्वाइन में ट्रेडिंग से मिलने वाली फीस में भी ट्रंप परिवार की बड़ी हिस्सेदारी है. ट्रंप फैमिली को इससे करीब 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,600 करोड़ रुपये) की कमाई होती है.
सोशल मीडिया से कितनी आमदनी
ट्रंप ने Truth Social नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है. इसमें ट्रंप की हिस्सेदारी में 11.5 करोड़ शेयर हैं और शेयरों की मौजूदा कीमत के लिहाज से उनके पास करीब 2.2 अरब डॉलर (करीब 19 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति है. एक समय इस कंपनी के स्टॉक की वैल्यू इतनी ज्यादा हो गई थी कि ट्रंप के हिस्से वाले शेयरों की कीमत 6 अरब डॉलर पहुंच गई थी.
शेयर और बॉन्ड में भी बड़ा निवेश
डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर और बॉन्ड सहित अन्य विकल्पों में भी बड़ा निवेश किया है. साल 2024 तक उनका निवेश पोर्टफोलियो 23.6 करोड़ डॉलर (2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का रहा. इस निवेश से ट्रंप को सालाना 1.3 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) का लाभांश मिलता है. ट्रंप ने कई एंटीक चीजों में भी निवेश किया है, जिससे उन्हें हर साल मोटी रॉयल्टी मिलती है. साल 2024 में उन्हें 1.1 करोड़ डॉलर यानी करीब 90 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में मिले थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति पर कितना कर्जा
डोनाल्ड ट्रंप की जितनी कमाई है, उतना ही उनके ऊपर कर्जा भी लदा है. एक अनुमान के मुताबिक ट्रंप पर करीब 64 करोड़ डॉलर (करीब 5,500 करोड़ रुपये) की देनदारी है. इसमें से मैनहट्टन में स्थित रियल एस्टेट सेक्टर के लिए 16 करोड़ डॉलर और 10 करोड़ डॉलर अन्य प्रॉपर्टीज के लिए देने हैं. ट्रंप कई विवादों और मुकदमों में फंसे रहे. एक अदालत ने उन्हें सेक्सुअल असॉल्ट केस के लिए 8.33 करोड़ डॉलर (करीब 716 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 14:42 IST