Donald Trump Iran: एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में शांति के अग्रदूत बनने की बात कर रहे हैं. 7-8 युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं लेकिन अब वह सरेआम उस देश को धमकी दे रहे हैं, जिस पर कुछ ही महीनों पहले उनके देश ने बम बरसाए हैं. हम बात कर रहे हैं शिया मुल्क ईरान की. गाजा शांति समझौते के पहले चरण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने इजरायली संसद को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका बी-2 बमवर्षकों का भंडार कर रहा है, जिनका इस्तेमाल अमेरिका ने जून 2025 में इजरायल-ईरान संघर्ष के दौरान ईरान पर हमला करने के लिए किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हमने अभी 28 नए बी2 बमवर्षकों का ऑर्डर दिया है.'
Donald Trump: फिर खुलेआम इस मुस्लिम मुल्क को दी ट्रंप ने चेतावनी, याद दिला दी मौत बरसाने वाली 'चिड़िया'

- Homepage
- News in Hindi
- Donald Trump: फिर खुलेआम इस मुस्लिम मुल्क को दी ट्रंप ने चेतावनी, याद दिला दी मौत बरसाने वाली 'चिड़िया'