9 करोड़ किसानों की आज भरेगी झोली, पीएम मोदी देंगे 2 हजार रुपये की 21वीं किस्‍त

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 07:38 IST

PM Kisan Yojana Update : पीएम मोदी आज देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की 21वीं किस्‍त जारी करेंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने डॉक्‍यूमेंट दुरुस्‍त करने के साथ ही बेनिफिशियरी लिस्‍ट में भी नाम जरूर चेक करना चाहिए.

9 करोड़ किसानों की आज भरेगी झोली, पीएम मोदी देंगे 2 हजार रुपये की 21वीं किस्‍तपीएम मोदी आज 9 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये देंगे.

PM Kisan Yojana 21st Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 9 करोड़ किसानों की मुस्‍कुराहट का कारण बनने वाले हैं. पीएम मोदी आज किसान सम्‍मान निधि की 21वीं किस्‍त का पैसा जारी करेंगे, जो सीधे देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में जाएगा. पीएम किसान योजना के तहत हर महीने सीमांत किसानों को 500 रुपये मिलते हैं और पीएम मोदी खुद हर चार महीने पर यह किस्‍त जारी करते हैं. इस तरह हर चार महीने पर किसानों के खाते में 2000 रुपये आते हैं. योजना के तहत आज जारी होने वाली किस्‍त 21वीं होगी.

माना जा रहा है कि इस बार किसानों के खाते में 21वीं किस्‍त डालने के लिए सरकार को करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. यह रकम सीधे 9 करोड़ किसानों के खाते में जाएगी. इस तरह देखा जाए तो आज की 21वीं किस्‍त को भी मिलाकर अभी तक प्रत्‍येक किसान के खाते में 42 हजार रुपये डाले जा चुके हैं. पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक मदद देने और उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए की थी.

इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
सरकार ने 21वीं किस्‍त का पैसा जारी करने के साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि जिन किसानों के दस्‍तावेज अपडेट नहीं हैं, उन्‍हें अगली किस्‍त यानी 21वीं किस्‍त का लाभ नहीं मिलेगा. जाहिर है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं है अथवा जिनका आधार और बैंक खाता लिंक नहीं है या फिर जमीन से जुड़े कागजातों का भी सत्‍यापन नहीं हुआ है, उन्‍हें 21वीं किस्‍त के लिए जारी होने वाले 2 हजार रुपये का फायदा नहीं दिया जाएगा. ऐसे किसान जिनका डीबीटी ऑन नहीं होगा, उनके खाते में भी पैसा नहीं आएगा. इसके अलावा पीएम बेनिफिशिरी की लिस्‍ट से जिन लोगों का नाम हट गया है, उन्‍हें भी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्‍त का पैसा नहीं मिलेगा.

पैसे चाहिए तो फटाफट पूरा करें यह काम
19 नवंबर यानी बुधवार को जारी होने वाली पीएम किसान योजना की 21वीं किस्‍त का पैसा आप भी पाना चाहते हैं तो अपने सभी डॉक्‍यूमेंट को चेक कर लीजिए और कुछ काम तत्‍काल पूरे कर लीजिए तो आप भी इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं.

जिन लोगों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, तत्‍काल इसे पूरा कर लें. आपने आधार को बैंक खाते के साथ तत्‍काल लिंक कराएं तभी पैसा मिलेगा. ध्‍यान रखें कि बैंक की डिटेल में आईएफएससी कोड और अपना नाम सही भरें. अपने डीबीटी ऑप्शन को जरूर ऑन रखें. अटके हुए जमीनी विवाद सुलझाएं, तभी आपको किस्‍त का पैसा मिलेगा. पीएम किसान की बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें. मोबाइल नंबर अपडेट रखें, ताकि किसी भी सूचना की जानकारी आपको जल्‍दी मिल सके.

लिस्‍ट में कैसे चेक करें नाम
अगर आपको इस बात में कंफ्यूजन है कि पीएम किसान की लाभार्थी लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं तो आसान से स्‍टेप्‍स से आप घर बैठे इस लिस्‍ट को चेक कर सकते हैं. अगर लिस्‍ट में आपका नाम है तो पैसे मिलना भी आसान होगा और कोई कमी होने पर आप उसे दुरुस्‍त करके अपना दावा भी कर सकेंगे.

सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको ‘Farmer Corner’ में ‘Beneficiary List’ का ऑप्‍शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद अपने राज्‍य, जिले, ब्‍लॉक और गांव का नाम डालें. अब ‘Get Report’ पर क्लिक करने से लिस्‍ट आपके सामने खुल जाएगी. अब चेक कीजिए कि इसमें आपका नाम है या नहीं, अगर नाम है तो फटाफट ई-केवाईसी, आधार लिंक और बैंक डिटेल को अपडेट करा लें.

पैसा न मिले तो क्‍या करें
अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्‍ट में है और सारे डॉक्‍यूमेंट भी दुरुस्‍त हैं, फिर भी किसान सम्‍मान निधि का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्‍पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसानों को किसी भी तरह की दुविधा से बचने के लिए सरकार ने पहले ही चेतावनी दी है कि सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना दावा और स्‍टेटस देखें. फर्जी वेबसाइट या ऐप्‍स के जरिये योजना का फायदा लेने की कोशिश न करें. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये योजना का अपडेट भी लेते रहें.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 19, 2025, 07:38 IST

homebusiness

9 करोड़ किसानों की आज भरेगी झोली, पीएम मोदी देंगे 2 हजार रुपये की 21वीं किस्‍त

Read Full Article at Source