जब पहली बार उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिले धनखड़, जानिए कैसी रही मुलाकात?

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 08:39 IST

पूर्व उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मौजूदा उपराष्‍ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से पहली औपचारिक मुलाकात की है. भले ही इस मुलाकात को कर्टसी कॉल बताया गया है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में इसे बड़े पॉलिटिकल संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

जब पहली बार उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिले धनखड़, जानिए कैसी रही मुलाकात?उपराष्‍ट्रपति राधाकृष्‍णन और पूर्व उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ के बीच मुलाकात के निकल रहे हैं कई राजनैतिक मायने. (फाइल फोटो)

Vice President Radhakrishnan meets Jagdeep Dhankhar: देश में चल रही तमाम राजनैतिक हलचल के बीच मंगलवार को एक दिलचस्‍प डेवलपमेंट देखने को मिला. पूर्व उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने सक्‍सेसर और मौजूदा उपराष्‍ट्रपति सीपी राधाकृष्‍णन से मुलाकात की. यह उन दोनों के बीच पहली औपचारिक मुलाकात थी. हालांकि, उपराष्‍ट्रपति ऑफिस की तरफ से इस मुलाकात को लेकर न तो कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया और न ही मीटिंग की कोई फोटो सामने आई.

सोर्सेज की मानें तो यह एक साधारण शिष्‍टाचार मुलाकात थी. आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ इससे पहले राधाकृष्णन से सितंबर में मिले थे, जब राधाकृष्णन ने राष्‍ट्रपति भवन में उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ ली थी. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को मॉनसून सेशन के पहले दिन ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्‍तीफे को लेकर उस समय जगदीप धनकड़ ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को कारण बताया था, लेकिन उनके अचानक हटने से नई पोलिटिकल चर्चाएं शुरू हो गईं थीं.

इस्तीफे के तुरंत बाद इस पद के लिए इलेक्‍शन प्रॉसेस भी शुरू कर दिया गया. अब संसद का विंटर सेशन 1 दिसंबर से शुरू होइने वाला है, ऐसे में धनखड़–राधाकृष्णन मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में खास नजरों से देखा जा रहा है.

एन्क्लेव छोड़कर अब निजी घर में रह रहे हैं धनखड़
जगदीप धनखड़ उपराष्‍ट्रपति बनने के बाद पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें नया और हाई-टेक वाइस प्रेसिडेंट एन्क्लेव आवंटित किया गया था. इससे पहले सभी उपराष्‍ट्रपति मौलाना आजाद रोड स्थित उपराष्ट्रपति निवास में रहते थे. करीब दो साल पहले तैयार हुआ यह 13 एकड़ में फैला वीपी एन्क्लेव मॉडर्न फैसिलिटीज वाला वाइस प्रेसीडेंट का नया ऑफिशियल रेसिडेंस है. इस्तीफा देने के बाद धनखड़ को यह बंगला खाली करना पड़ा. फिलहाल वे दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक प्राइवेट रेसिडेंस में रह रहे हैं और सरकार की ओर से मिलने वाले रिटायरमेंट अकॉमोडेशन का इंतजार कर रहे हैं.

क्‍या है मीटिंग का पॉलिटिकल सिग्नल?
इस मुलाकात को भले ही औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा हो, लेकिन पॉलिटिकल सर्किल में इस मुलाकात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सभी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी या इसमें आने वाले समय के लिए कोई लार्जर पॉलिटिकल मैसेज भी छिपा है? फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से सभी पक्ष बच रहे हैं, लेकिन इतना साफ है कि धनखड़ की यह मुलाकात भी दिल्ली की राजनीति में नए मायने पैदा कर सकती है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 19, 2025, 08:39 IST

homenation

जब पहली बार उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिले धनखड़, जानिए कैसी रही मुलाकात?

Read Full Article at Source