G20: ब्राजील में जो बाइडेन से मिले PM मोदी, आखिर क्या बात हुई.. सामने आई तस्वीर

2 weeks ago

PM Modi meets joe biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील दौरे पर रियो डी जनेरियो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी चर्चा में है क्योंकि बतौर राष्ट्रपति बाइडेन के पास बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहां चुनाव हो चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं. पीएम मोदी ने बाइडेन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है.

मुलाकात की खुशी जताई..
असल में पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में जो बाइडेन के साथ मुलाकात की खुशी जताई. उनके ट्वीट के बाद से लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर बाइडेन और पीएम मोदी के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई होगी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक और सामरिक सहयोग को मजबूत करने के मुद्दे शामिल हो सकते हैं. 

With @POTUS Joe Biden at the G20 Summit in Rio de Janeiro. Always a delight to meet him.@JoeBiden pic.twitter.com/Z1zGYIVEhm

— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024

बाइडेन का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर..
फिलहाल बाइडेन का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है. इसके अलावा पीएम मोदी विश्व के अन्य नेताओं से भी मिले हैं. इस सम्मलेन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान हुए प्रमुख निर्णयों पर भी प्रकाश डाला और ‘ग्लोबल साउथ’ देशों की आवाज़ को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भी चर्चा का विषय रहा..
ब्राजील में भारतीय समुदाय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भी चर्चा का विषय रहा. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी ने उन्हें अभिभूत कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत किया गया, जो भारत-ब्राजील के मजबूत संबंधों को दर्शाता है. जी20 बैठक के बाद, पीएम मोदी गयाना की ओर रवाना होंगे, जहां वह कई द्विपक्षीय बैठकों के अलावा भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे.

Read Full Article at Source